/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Delhi-CM-Arvind-Kejriwal-Resig.webp)
Delhi CM Arvind Kejriwal Resign
Delhi CM Arvind Kejriwal Resign: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंच से अपने इस्तीफे का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों में वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।
केजरीवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी जगह आम आदमी पार्टी (AAP) के ही किसी विधायक को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव नवंबर में करवाए जाएं।
मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे केजरीवाल
आपको बता दें कि तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि जब तक दिल्ली की जनता का फैसला नहीं आता है। वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि वह अगले दो दिनों में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे, लेकिन दिल्ली विधानसभा को भंग नहीं किया जाएगा। आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा।
https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1835215040401780881
केजरीवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि इस दौरान मनीष सिसोदिया कोई जिम्मेदारी नहीं लेंगे और दोनों नेता जनता के बीच जाकर उनके मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। इस अवसर पर केजरीवाल ने चुनाव आयोग से मांग की कि दिल्ली के चुनाव महाराष्ट्र और झारखंड के साथ आयोजित किए जाएं। हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन हरियाणा के चुनाव की तारीखें घोषित की जा चुकी हैं।
केजरीवाल ने चुनाव आयोग से की अपील
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से अपील करते हुए कहा है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र और झारखंड के साथ कराए जाएं। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन राज्यों के साथ चुनाव कराने से संसाधनों और समय की बचत होगी। हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी तक महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है, जबकि हरियाणा में चुनाव की तारीखें पहले ही घोषित की जा चुकी हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/image-36-1-300x169.png)
कौन होगा नई दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री
आपको बता दें कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। इस पर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने यह सुनिश्चित किया है कि फरवरी में होने वाले चुनाव तक आम आदमी पार्टी (AAP) का कोई अन्य सदस्य मुख्यमंत्री का पद संभालेगा।
उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की है कि दिल्ली के चुनाव महाराष्ट्र के साथ ही कराए जाएं। केजरीवाल ने 2 जून को तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करने से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को आखिरी बार संबोधित किया था।
उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए मई में सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थी। चुनाव की प्रक्रिया और नए मुख्यमंत्री के चयन के बारे में अंतिम निर्णय पार्टी के अंदरूनी फैसलों और चुनाव आयोग की घोषणाओं पर निर्भर करेगा।
यह भी पढ़ें- Oats Idli Recipe: झटपट ऐसे बनाएं सॉफ्ट और हेल्दी ओट्स इडली, डाइटिंग करने वालों के लिए रहेंगी फायदेमंद
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें