Advertisment

Premium Bus Service: दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ‘प्रीमियम बस सेवा’ को दी मंजूरी, इन खास सुविधाओं से होंगी लैस

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक 'प्रीमियम बस एग्रीगेटर' योजना को मंजूरी प्रदान की।

author-image
Bansal news
Delhi Roadways Electric Buses: दिल्ली सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया तोहफा,आज से शुरू करेगी ई-बस सेवा

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक 'प्रीमियम बस एग्रीगेटर' योजना को मंजूरी प्रदान की, जिसके परिणामस्वरूप दिल्लीवासी जल्द ही अब अपने स्मार्टफोन के माध्यम से वातानुकूलित लक्जरी बस में सीट बुक कर सकेंगे।

Advertisment

केजरीवाल ने  एक संवाददाता सम्मेलन में ये कहा 

केजरीवाल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि फाइल को मंजूरी के लिए उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के पास भेजा गया है।  उन्होंने कहा, ''यह योजना उपराज्यपाल द्वारा मंजूरी मिलने के 90 दिनों के भीतर लागू की जाएगी।'' उन्होंने दावा किया कि प्रीमियम बस एग्रीगेटर योजना शुरू करने वाला दिल्ली देश का पहला शहर होगा।

कई सुविधा है उपलब्ध

केजरीवाल ने कहा, ‘‘जब दिल्ली में मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू हुई तो बहुत से लोगों ने स्कूटर का उपयोग बंद कर दिया और मेट्रो से यात्रा करने लगे, लेकिन जब मेट्रो में भीड़ बढ़ी तो वे फिर अपने वाहनों का उपयोग करने लगे हैं।  निम्न मध्यम वर्ग के लोग बस में यात्रा करते हैं, लेकिन इस योजना (प्रीमियम बस सेवा) से उच्च मध्यम वर्ग के लोग भी सार्वजनिक परिवहन का विकल्प चुनेंगे।’’

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लाइसेंस प्राप्त करने वाली कंपनी (एग्रीगेटर्स) को कम से कम नौ सीट वाली वातानुकूलित बसें चलानी होंगी। उन्होंने कहा, ‘‘बस में खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं रहेगी और भुगतान डिजिटल रूप से किया जाएगा। एग्रीगेटर को अपने बेड़े में कम से कम 25 बसें रखनी होंगी।

Advertisment

एक जनवरी 2025 से बेड़े में शामिल सभी बसें इलेक्ट्रिक होनी चाहिए।’’ केजरीवाल ने कहा कि इन बसों के मार्ग मांग के आधार पर तय किए जाएंगे और संबंधित कंपनी को इस बारे में परिवहन विभाग को सूचित करना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘इनका किराया डायनमिक (उपलब्ध सीटों की संख्या कम होने के साथ ही किराए में वृद्धि) होगा और दिल्ली परिवहन विभाग (डीटीसी) की वातानुकूलित बस के अधिकतम किराये से कम नहीं होगा।’

क्या है प्रीमियम बस एग्रीगेटर स्कीम?

प्रीमियम बस सेवा योजना के तहत प्रीमियम लग्जरी बस के एग्रीगेटर को लाइसेंस दिया जाएगा। एक एग्रीगेटर को कम से कम 25 लग्जरी बस रखना होगा। सभी बसें एसी सुविधा वाली होंगी। सभी बसें 9 सीट्स से ज्यादा वाली होंगी। बस में स्टैंडिंग फॉर्म में सफर करने की इजाजत नहीं होगी। सीट्स डिजिटल मोड में मिलेंगी और पेमेंट भी डिजिटल मोड में ही होंगी। बसें जीपीएस और वाईफाई से युक्त होगी। तय समय से चलेगी और तय समय से पहुंचेगी।

रूट और किराया मार्केट से होगा तय

CNG बस 3 साल से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। 1 जनवरी 2025 के बाद सिर्फ इलेक्ट्रिक बस ही इस योजना के तहत लगाई जा सकेगी। इलेक्ट्रिक बस के लिए लाइसेंस फीस नहीं लगेगी। ताकि इलेक्ट्रिक बस को राजधानी में बढ़ावा मिले। बस का रूट सरकार तय नहीं करेगी, बल्कि बाजार तय करेगा। सरकार को केवल सूचना देनी होगी। किराया भी मार्किट तय करेगा, लेकिन DTC से ज्यादा होगा ताकि DTC से कम्पटीशन नहीं हो।

Advertisment

ये भी पढे़ं:

MP Election 2023: भोपाल में आज से भरे जाएंगे नामांकन, जारी हो सकती है बीजेपी की अगली लिस्ट

Weather Update Today: इन 3 राज्यों में बारिश की आसार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Hottest Chilli Peppers: दुनिया की 5 सबसे तीखी म‍िर्च, देंखे तस्वीरें

Korean Girl Beauty: क्या आप भी चाहती है कोरियन गर्ल जैसी खूबसूरती, अपना लीजिए ये खास तरीके

Advertisment

Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, जानें अपना राशिफल

delhi Delhi News Arvind Kejriwal cm on premimum bus service Delux Bus Premium Bus Premium bus service the facallities on premium bus
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें