नई दिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) Delhi CBSC Result 2021 की 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ परिणाम आज दोपहर 12 बजे घोषित कर दिए गए ।’’
कोविड-19 की दूसरी लहर के कहर के कारण बोर्ड की परीक्षाएं इस साल रद्द कर दी गईं थी। परिणाम एक वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किए जांएगे। नीति के अनुसार, प्रत्येक विषय के लिए 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर, जबकि 80 अंकों की गणना पूरे वर्ष विभिन्न परीक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर की गई।
यहाँ से देखें……..
📢📢#Class X #CBSEResult2021 are now available via #DigiLocker.
Click the link below to get Class X Results https://t.co/m28aCoJv1M— DigiLocker (@digilocker_ind) August 3, 2021