Delhi Car Girl Accident: राजधानी दिल्ली की दरिंदगी पर बड़ी अपडेट सामने आई है जिसमें आज सोमवार को आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने पांचों आरोपियों मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि, आरोपियों को पांच दिन की रिमांड पर भेजे जाने की जानकारी मिली थी। बता दें कि, राजधानी दिल्ली में 31 दिसंबर -जनवरी की रात को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई थी जिसमें नशे में चूर युवकों ने कार में 4 किलोमीटर तक घसीटा। जिसमें युवती की हालात इतनी खराब हो गई कि, उसकी सारी हड्डियां चकनाचूर हो गई। उसके तन पर एक भी कपड़ा नहीं बचा। युवती के दोनों पैर, सिर व शरीर के अन्य हिस्से बुरी तरह कुचल गए।
जानें क्या है पूरी खबर
आपको बताते चले कि, यह घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात दिल्ली के कंझावला इलाके की है जहां पर कार सवार कुछ युवकों ने एक युवती को टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवक कार लेकर भागने लगे। लड़की कार के नीचे फंसी रही और करीब 4 किलोमीटर तक सड़क पर घिसटती रही। उसके कपड़े तक फट चुके थे। लहूलूहान युवती सड़क पर पड़ी रही और दम तोड़ दिया। यहां पर पुलिस को रात 3 बजे सूचना मिली कि, एक लड़की सड़क किनारे बिना कपड़ों के पड़ी है। खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो लड़की का शव पड़ा दिखा। पुलिस ने मामले में 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। कार भी जब्त कर ली गई है।
इवेंट में पार्ट टाइम करती थी जॉब
पुलिस ने बताया कि, मृतक युवती 23 साल शादी व अन्य इवेंट में पार्ट टाइम काम करती थी जहां पर वह शनिवार-रविवार की रात वह ऐसे ही एक फंक्शन से लौट रही थी। वह स्कूटी से अपने घर जा रही थी। उसी दौरान आरोपी पांचों युवक भी अपनी कार से उसी रास्ते पर थे। जहां पर कार से टक्कर लगते ही युवती गिर पड़ी और कार में फंसकर 4 किलोमीटर तक सड़क पर घिसटती रही। पुलिस ने बताया कि, राहगीर ने सूचना दी कि एक ग्रे कलर की बलेनो कार कुतुबगढ़ की तरफ जा रही है। उसमें एक शव लटक रहा है। पुलिस ने सूचना देने वाले से संपर्क किया। जिसने कार का नंबर भी बताया।तुरंत पिकेट पर तैनात कर्मचारियों को सतर्क कर दिया गया। इसी बीच 4.11 बजे कंझावला पुलिस को एक और सूचना मिली, कंझावला में सड़क पर एक युवती का शव नग्न अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही रोहिणी जिला क्राइम टीम मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी।पुलिस अपराध स्थल का निरीक्षण किया और विभिन्न कोणों से तस्वीरें ली गईं। साथ ही अपराध स्थल से साक्ष्य उठाए। पुलिस ने शव को संजय गांधी अस्पताल के मोर्चरी में भेज दिया। इस बीच पुलिस ने कार मालिक का पता लगा लिया और अवंतिका से कार को बरामद कर लिया।
सामने आया एक और सीसीटीवी फुटेज
यहां पर दिल्ली की दरिंदगी से जुड़ा एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें युवती कार के नीचे पहिए में घिसटती नजर आ रही है।
One more #CCTVFootage of #Kanjhawala Car#KanjhawalaCase #kanjhawalaaccident https://t.co/7Ei63dBOnL pic.twitter.com/k4uOJikFPB
— Smriti Sharma (@SmritiSharma_) January 2, 2023
परिवार का एकमात्र सहारा थी युवती
यहां पर घटना में युवती की मां ने बताया कि, मेरी बेटी मेरे लिए सब कुछ थी। वह कल पंजाबी बाग में काम करने गई थी। वह शाम करीब साढ़े पांच बजे घर से निकली और कहा कि वह रात 10 बजे तक लौट आएगी। मुझे सुबह उसकी दुर्घटना के बारे में बताया गया था लेकिन अब तक मैंने उसका शव नहीं देखा। बता दें कि, युवती के परिवार में दो छोटे भाई बहन और मां थी पिता की मौत के बाद यह युवती ही घर को चलाती थी।
सुल्तानपुरी में लोगों का बवाल
राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में महिला को गाड़ी से घसीटे जाने की घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया और दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिरला की गाड़ी को तोड़ा।