Advertisment

दिल्ली ब्लास्ट में यूपी के 5 लोगों की मौत: अमरोहा में शव रखकर प्रदर्शन, पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी

UP on High Alert: दिल्ली कार ब्लास्ट में यूपी के 5 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें अमरोहा, मेरठ, श्रावस्ती और शामली के निवासी शामिल हैं। हादसे के बाद पूरे प्रदेश में मातम है, जबकि तीन अन्य घायल अस्पताल में जिंदगी से जूझ रहे हैं।

author-image
Shaurya Verma
delhi-car-blast-5-up-residents-dead-high-alert-in-uttar-pradesh hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • दिल्ली कार ब्लास्ट में यूपी के 5 लोगों की मौत
  • अमरोहा में शव रखकर परिजनों का प्रदर्शन
  • सीएम योगी ने जारी किया हाई अलर्ट, जांच तेज
Advertisment

UP Victims Death in Delhi Car Blast:  दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट (Delhi Car Blast) में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है, जिनमें सभी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के निवासी हैं। इस हादसे ने पूरे प्रदेश में मातम फैला दिया है। मृतकों में अमरोहा, मेरठ, श्रावस्ती और शामली के लोग शामिल हैं, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

अमरोहा के अशोक सिंह और लोकेश अग्रवाल की दर्दनाक मौत 

delhi-car-blast-5-up-residents-dead-high-alert-in-uttar-pradesh hindi news zxc

दिल्ली ब्लास्ट में अमरोहा के हसनपुर मंगरोला गांव के अशोक सिंह और लोकेश अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई। अशोक सिंह पिछले 9 साल से DTC बस के संविदा कर्मचारी थे और दिल्ली के जगतपुर में परिवार के साथ रहते थे। दिवाली पर वे गांव आए थे और हाल ही में वापस दिल्ली लौटे थे। उनके परिवार में पत्नी सोनम, तीन बच्चे—आरंभ (3), आरोही (8) और काव्या (5) हैं।

publive-image

लोकेश अग्रवाल खाद कारोबारी थे और दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती अपनी समधन को देखने आए थे। शाम को उन्होंने दोस्त अशोक से मिलने का तय किया। जब दोनों लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास कार में बैठे, तभी जोरदार विस्फोट (Explosion near Red Fort Metro) हो गया।

Advertisment

पुलिस को लोकेश के मोबाइल से सूचना मिली और परिजनों को पहचान के लिए बुलाया गया। उनकी पत्नी का निधन पहले ही हो चुका था। अब उनके तीन बच्चे—सौरभ (Scientist), गौरव (Engineer) और दिव्या (शादीशुदा)—शोक में हैं।

श्रावस्ती, मेरठ और शामली के तीन और युवक मारे गए

[caption id="attachment_929489" align="alignnone" width="1053"]publive-image परिजनों में देखा गया आक्रोश[/caption]

  • दिनेश कुमार, श्रावस्ती के गणेशपुर गांव के रहने वाले थे। दिल्ली में एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करते थे। उनकी पत्नी रीना देवी और तीन छोटे बच्चे अब बेसहारा हो गए हैं। पिता भूरे ने बताया कि टीवी पर Delhi Blast News देखकर ही बेटे की मौत की जानकारी मिली।

  • मोहसिन, मेरठ के न्यू इस्लामनगर का रहने वाला था और जामा मस्जिद के पास ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन करता था। उसकी मौत की खबर सुनकर मां संजीदा बेहोश हो गईं।

  • नौमान, शामली के झिंझाना कस्बे का निवासी था। अपने भाई अमन के साथ दुकान का सामान खरीदने दिल्ली गया था। कार पार्क करते ही धमाका हुआ, नौमान की मौके पर मौत हो गई जबकि अमन गंभीर रूप से घायल है।

Advertisment

मुआवजे और नौकरी की मांग पर सड़क पर रखा शव

अमरोहा में जब अशोक सिंह और लोकेश अग्रवाल के शव पहुंचे, तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन (Protest in Amroha) शुरू कर दिया। उन्होंने सरकार से मुआवजा और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी (Compensation and Govt Job) देने की मांग की। सूचना पर एसडीएम पुष्कर नाथ चौधरी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाकर अंतिम संस्कार के लिए राजी किया।

तीन घायल अब भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे

इस Delhi Car Blast में देवरिया के शिवा जायसवाल, आगरा के पप्पू और गाजियाबाद के मोहम्मद दाऊद घायल हुए हैं। तीनों का इलाज दिल्ली के LNJP अस्पताल (LNJP Hospital Delhi) में चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस को सख्त निर्देश 

[caption id="attachment_929499" align="alignnone" width="1055"]publive-image यूपी पुलिस लगातार पूछताछ और गश्त करते हुए[/caption]

Advertisment

दिल्ली ब्लास्ट के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट (UP High Alert) जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे फील्ड में उतरें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि (Suspicious Activity) पर तुरंत कार्रवाई करें। पुलिस को सीमावर्ती जिलों में गहन जांच और चौकसी बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं।

Delhi lal Quila Car Blast: आतंकी उमर का दोस्त डॉ. सज्जाद अहमद गिरफ्तार, J&K पुलिस की बड़ी कार्रवाई

दिल्ली धमाके में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 12 हो गया है, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं। वहीं 20 घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। दो शवों की पहचान हो चुकी है, जबकि बाकी की पहचान DNA टेस्ट के जरिए की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

LNJP hospital injured Delhi car explosion UP Victims Death in Delhi Car Blast: UP On HIgh Alert Delhi Blast News Red Fort Blast UP Victims in Delhi Blast Delhi Bomb Blast 2025 Amroha Protest CM Yogi High Alert Delhi Blast Investigation delhi-car-blast-5-up-residents-dead-high-alert-in-uttar-pradesh hindi news zxc
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें