Advertisment

RAVINDRA JADEJA: दिल्ली कैपिटल्स ने की रवींद्र जडेजा को अपने टीम में शामिल करने की पेशकश, जानें धोनी साइड ने क्या दिया जवाब

RAVINDRA JADEJA: दिल्ली कैपिटल्स ने की रवींद्र जडेजा को अपने टीम में शामिल करने की पेशकश, जानें धोनी साइड ने क्या दिया जवाब RAVINDRA JADEJA: Delhi Capitals offered to include Ravindra Jadeja in their team, know what Dhoni's side replied

author-image
Bansal news
RAVINDRA JADEJA: दिल्ली कैपिटल्स ने की रवींद्र जडेजा को अपने टीम में शामिल करने की पेशकश, जानें धोनी साइड ने क्या दिया जवाब

RAVINDRA JADEJA: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में अभी 6 महीनें से भी ज्यादा समय बचे हैं लेकिन इससे पहले ही भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और चेत्रई सुपरकिंग्स से जुड़े रवींद्र जडेजा को अपनी-अपनी टीम में शामिल करने की पेशकश आइपीएल टीमों ने शुरू कर दी है। दरअसल, जब से जडेजा ने सीएसके की कप्तानी छोड़ी है तभी से ये सवाल बार-बार पूछे जा रहें है कि क्या 2023 सीजन में वो सीएसके के साथ जुड़े रहेंगे या फिर किसी दूसरे टीम से खेलेंगे।

Advertisment

क्रिकबज की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडियन प्रिमियर लीग की कई टीमों ने जडेजा को अपनी टीम में शामिल करने के लिए ट्रेड का विकल्प दिया, लेकिन खास बात यह है कि चेत्रई सुपरकिंग्स ने अपने सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी को ट्रेड करने से मना कर दिया। स्पोर्ट्स सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स उन टीमों से है जिन्होंने रवींद्र जडेजा को ट्रेड के जरिए अपनी टीम में शामिल करने की पेशकेश सीएसके से की थी, लेकिन धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने साफतौर पर मना कर दिया।

कब शुरू हुई जडेजा को ट्रेड करने का कहानी

बता दें कि आईपीएल 2022 शुरू होंने से पहले, जडेजा को सीएसके के कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया था, लेकिन उन्होंने पूरे सत्र को जारी नहीं रखा और फिर बीच सीजन में एमएस धोनी ने कप्तानी का कार्यभार संभाला। वहीं आईपीएल 2022 के तुरंत बाद, जडेजा ने सीएसके से संबंधित अपने सभी इंस्टाग्राम पोस्ट हटा दिए और साथ ही उन्होंने एमएस धोनी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं भी नहीं दीं जो कि 7 जुलाई को था। फिर यही से जडेजा को दूसरी टीम में ट्रेड करने की खबरें चलने लगी कि 2023 सीजन में जडेजा किसी दूसरी टीम के साथ खेल सकते है।

IPL CSK delhi capitals Dhoni Ravindra Jadeja csk 2022 squad cskplayerstrade ipl2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें