Advertisment

Delhi Cabinet Meeting Decisions:दिल्ली कैबिनेट की पहली बैठक में आयुष्मान योजना को मंजूरी, महिला सम्मान योजना पर ये फैसला

Delhi Cabinet Meeting Decisions: दिल्ली में नवगठित भाजपा सरकार ने गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में अपनी पहली कैबिनेट बैठक की। इसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

author-image
Shashank Kumar
Delhi Cabinet Meeting Decisions

Delhi Cabinet Meeting Decisions: दिल्ली में नवगठित भाजपा सरकार ने गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में अपनी पहली कैबिनेट बैठक की। इसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि आयुष्मान योजना को दिल्ली में लागू करने की मंजूरी दे दी गई है, जिसमें दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार दोनों पांच-पांच लाख रुपये का योगदान देंगे।
इसके अलावा, 14 लंबित CAG रिपोर्टों को पहले विधानसभा सत्र में प्रस्तुत करने की मंजूरी दी गई है। महिला सम्मान योजना पर भी चर्चा हुई, लेकिन इसके लिए और बैठकें करनी होंगी। इस बैठक में भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित करने की घोषणा भी की गई।

Advertisment

— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2025


आयुष्मान योजना को दिल्ली में मिली मंजूरी

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में केंद्र सरकार की लोकप्रिय आयुष्मान योजना को लागू किया जाएगा, जिसे पिछली आप सरकार ने रोक रखा था। कैबिनेट की पहली बैठक में इस योजना को लागू करने का निर्णय लिया गया है।
इसके तहत केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार प्रत्येक पांच-पांच लाख रुपये का योगदान देंगी। 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। योजना को लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, और जल्द ही इसका मसौदा जारी किया जाएगा।  

CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश की जाएगी

मुख्यमंत्री ने बताया कि कैबिनेट बैठक में पिछली आप सरकार के दौरान आई 14 लंबित सीएजी रिपोर्टों पर भी चर्चा हुई। इन रिपोर्टों को विधानसभा के पहले सत्र में पेश किया जाएगा। हालांकि, अभी विधानसभा बैठक की तारीख तय नहीं हुई है। अगली कैबिनेट बैठक में इसकी तारीख निर्धारित की जाएगी।  

महिला सम्मान योजना पर हुई चर्चा

कैबिनेट बैठक में महिला सम्मान योजना पर भी विचार-विमर्श किया गया। बिना रजिस्ट्रेशन के योजना का लाभ कैसे पहुंचाया जाए, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। सरकार जल्द ही इसके लिए मानक तय करेगी और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को स्पष्ट करेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के सवालों का जवाब देते हुए रेखा गुप्ता ने कहा कि यह उनकी सरकार है और उनका एजेंडा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें एक-एक करके पूरा किया जाएगा।  

Advertisment

आतिशी का कैबिनेट फैसलों पर तंज

पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कैबिनेट के फैसलों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि पहली कैबिनेट बैठक में महिला सम्मान योजना को लागू किया जाएगा। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने सवाल किया कि पहली बैठक में योजना क्यों नहीं लागू की गई। आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने दिल्ली की जनता को पहले दिन से ही धोखा देना शुरू कर दिया है।  
ये भी पढ़ें:  Ratlam News: ब्लैक-टी पीने के बाद 3 साल की बच्ची की मौत, एक ही परिवार के 6 लोगों की बिगड़ी तबीयत, फूड पॉइजनिंग की आशंका

आयुष्मान योजना क्या है?

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) एक स्वास्थ्य बीमा योजना है, जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है। इस योजना के तहत लाभार्थी को सूचीबद्ध अस्पतालों में कैशलेस पांच लाख रुपये तक का उपचार मिल सकता है। इसके अलावा, 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें: Delhi Cabinet: दिल्ली कैबिनेट में विभागों का बंटवारा, जानें किसे मिला कौन-सा विभाग? 5 मंत्रियों पर आपराधिक मामले

bjp (Delhi Government CAG report Ayushman Yojana mahila samman yojana Rekha Gupta SIT formation Delhi Cabinet meeting corruption investigation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें