Delhi Budget Update: आज यानि 26 मार्च को दिल्ली सरकार ने अपना बजट पेश किया है जिसे राज्य के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने पेश किया है। इस बजट में जहां रोजगार के मुद्दे को उठाकर रोजगार केंद्रीत करने की बात कही है वहीं युवाओं को रोजगार के नए अवसर देने के वादे भी किए है।
जानें स्टार्टअप नीति को लेकर कही बात
आपको बताते चलें कि, इसे लेकर मंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि, दिल्ली आज देश में स्टार्टअप की राजधानी है और हम चाहते हैं कि हमारे नौजवान रोज़गार देने वाले बनें। आगे कहा कि, अगर कोई नौजवान स्टार्टअप में अपना काम शुरू करना चाहता है तो उसका 90% समय सरकारी झंझटों में जाता है। इसे लेकर ऐसी नीति बनाई जाएंगी जो सरकारी झंझटों को कम करेगी।
दिल्ली आज देश में स्टार्टअप की राजधानी है और हम चाहते हैं कि हमारे नौजवान रोज़गार देने वाले बनें। अगर कोई नौजवान स्टार्टअप में अपना काम शुरू करना चाहता है तो उसका 90% समय सरकारी झंझटों में जाता है। सरकार की स्टार्टअप नीति में सरकार उसका 90% झंझट दूर करेगी: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री pic.twitter.com/j7e3YqgY2R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2022
पढें ये खबर भी-
Delhi Budget 2022: अब दिल्ली के युवाओं को मिलेगी बंपर नौकरियां तो महिलाओं का बस में सफर होगा आसान