/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/kejriwal-1.jpg)
नई दिल्ली। दिल्ली में वन एवं वन्यजीव विभाग के कर्मी अब खाकी पैंट-शर्ट पहनेंगे और ड्यूटी के दौरान हमेशा उनके हाथ में डंडा भी रहेगा। असोला वन्यजीव अभयारण्य में तस्करों के हमले में एक उप रेंज अधिकारी और दो वन्यजीव गार्ड सहित चार कर्मचारियों के घायल होने के बाद दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को वन एवं वन्यजीव विभाग के कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड अधिसूचित किया।
अधिकारियों ने कहा कि वर्दी से कर्मचारियों को पहचान मिल सकेगी। वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, '' चूंकि कर्मचारियों के पास बैज या वर्दी नहीं थी, इसलिए नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करना काफी मुश्किल था। लोग उनके वन विभाग का कर्मचारी होने की वैधता को चुनौती देते थे और कई मामलों में उन्हें धमकी का सामना करना पड़ता था।''
The goons must be getting the last laugh;
Maybe @DelhiPolice can enlighten the esteemed offices of the kind of weapons that these liquor/land mafia types own and if “danda” is sufficient for their fellow guards and officers to encounter these goons! https://t.co/zk47V7wMXZ— DelhiTreesSOS (@DelhiTreesSOS) September 25, 2021
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें