Advertisment

Delhi Blast Update: हरियाणा में मिली तीसरी संदिग्ध कार, चौथी की तलाश जारी, लाल रंग की इकोस्पोर्ट से ढोया गया विस्फोटक

Delhi Blast Update: उमर उन नबी का DNA मां के DNA से मेच, चार गाड़ियों से थी धमाके की साजिश, फरीदाबाद में दूसरी कार बरामद Delhi red fort car Blast live update umar un nabi dna match bomb blast hindi news pds

author-image
Preeti Dwivedi
दिल्ली ब्लास्ट केस में कानपुर से डॉ. आरिफ गिरफ्तार: ATS ने जब्त किए लैपटॉप-मोबाइल, लंबे समय से शाहीन-परवेज के संपर्क था

Delhi Car Blast New Video live update

Delhi Red Fort Blast Live Update: दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट मामले में जांच एजेंसियों ने बड़ा खुलासा किया है। अब पता चला है कि ब्लास्ट की प्लानिंग सिर्फ 2 नहीं, बल्कि 4 गाड़ियों में धमाका करने की थी। संदिग्ध हमलावरों ने दो और पुरानी गाड़ियां तैयार करने की योजना बनाई थी, ताकि हमले को और बड़ा बनाया जा सके।

Advertisment

ये पूरा राज डॉ. उमर और डॉ. मुजम्मिल की डायरियों से खुला है। इन डायरियों में 8 से 12 नवंबर की तारीखें लिखी हैं और करीब 25 लोगों के नाम दर्ज हैं. जिनमें ज़्यादातर जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

डॉ. आरिफ केस में कार्डियोलॉजी प्रशासन का बयान 

publive-image

दिल्ली ब्लास्ट कनेक्शन में डॉक्टर आरिफ की गिरफ्तारी के बाद कार्डियोलॉजी प्रशासन ने अपना पक्ष रखा है। विभागाध्यक्ष डॉ. अवधेश ने बताया कि “डॉ. आरिफ कभी किसी संदिग्ध गतिविधि में शामिल नहीं दिखे। वह चार महीने पहले ही एमडी करने आए थे।”
आरिफ के साथ फ्लैट शेयर करने वाले डॉ. अभिषेक ने भी कहा कि उन्होंने कभी आरिफ को किसी संदिग्ध हरकत में नहीं देखा। उन्होंने बताया, “आरिफ ने मुझसे कहा था कि उनके पिता को कैंसर है और इलाज चल रहा है।” कार्डियोलॉजी प्रशासन ने यह भी कहा कि अब संस्थान के सभी डॉक्टर्स और कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाएगा।

हरियाणा में मिली तीसरी संदिग्ध कार, चौथी की तलाश जारी

दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी एक दो नहीं बल्कि चार कारों से धमाके की साजिश रचे थे। जिसमें से दो कारें जब्त की जा चुकी है। हाल की ताजा अपडेट के अनुसार हरियाणा में तीसरी संदिग्ध कार मिली है। इसमें से चौथी की तलाश जारी है। जांच में खुलासा हुआ है कि लाल रंग की इकोस्पोर्ट गाड़ी से विस्फोटक ढोया गया था।

Advertisment

उमर उन नबी का DNA उसकी मां के DNA से मैच

इस बीच, जांच टीम ने बताया है कि डॉ. उमर उन नबी का DNA उसकी मां के DNA से मैच कर गया है। टीम को कार से उमर के दांत, हड्डियां, खून लगे कपड़े और पैर का हिस्सा मिला था, जो स्टीयरिंग व्हील और एक्सीलेरेटर के बीच फंसा हुआ था। इससे यह साफ हो गया कि ब्लास्ट के वक्त कार में खुद उमर ही मौजूद था।

वहीं, केंद्र सरकार ने इस दिल्ली कार ब्लास्ट को आतंकी हमला माना है। बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में इसे लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। बता दें कि 10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई थी और 25 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। घायलों का इलाज अभी भी चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, इस धमाके के तार जैश-ए-मोहम्मद (JeM) संगठन से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। गृह मंत्रालय के निर्देश पर ADG विजय साखरे के नेतृत्व में 10 अधिकारियों की एक विशेष NIA टीम का गठन किया गया है, जो पूरे मामले की गहराई से जांच करेगी। वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि रेड फोर्ट चौक (Red Fort Chowk) के पास सामान्य ट्रैफिक और भीड़भाड़ के बीच अचानक एक तेज धमाका होता है। कैमरे की चार अलग-अलग विंडोज़ में यह विस्फोट कैद हुआ है, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

Advertisment

भीड़भाड़ के बीच अचानक एक तेज धमाका

भीड़भाड़ के बीच अचानक एक तेज धमाका

NIA कर रही है जांच 

publive-image

NIA अब इस बात की जांच कर रही है कि धमाके में इस्तेमाल विस्फोटक किस प्रकार का था और संदिग्ध उमर के तार किन-किन लोगों से जुड़े हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, जांच में तकनीकी और फोरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमाका रिमोट से किया गया या कार के अंदर पहले से कुछ सेट किया गया था।फिलहाल, दिल्ली पुलिस और NIA की टीमें मिलकर इस आतंकी हमले की हर पहलू से जांच कर रही हैं।

दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अपने हाथों में ले ली है। एजेंसी ने इस मामले के लिए 10 अधिकारियों की एक विशेष टीम का गठन किया है।

इस टीम में एक IG, दो DIG, तीन SP और बाकी DSP रैंक के अधिकारी शामिल किए गए हैं। पूरी जांच की कमान ADG विजय सखारे को सौंपी गई है, जो इस केस की निगरानी करेंगे। NIA की यह विशेष टीम अब जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और हरियाणा पुलिस से इस केस की डायरी अपने कब्जे में लेगी और आगे की जांच खुद करेगी।

Advertisment

लाल किला ब्लास्ट: मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हुई

publive-image

दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट में अब मरने वालों की संख्या 13 हो गई है। एलएनजेपी अस्पताल में इलाज के दौरान एक घायल व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान बिलाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उसका पोस्टमार्टम बाद में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Delhi Blast: दिल्ली के महिपालपुर में धमाके की आवाज, सुबह रेडिसन होटल के पास सुनी धमाके की आवाज

hindi news bomb blast Delhi red fort car Blast live update umar un nabi dna match
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें