/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-2025-11-14T111456.557.webp)
Delhi Blast Case Live Update: दिल्ली ब्लास्ट केस और अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े संदिग्ध वित्तीय लेन-देन को लेकर जांच तेज हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार सुबह बड़ा एक्शन लेते हुए दिल्ली और फरीदाबाद में अल-फलाह ट्रस्ट, अल-फलाह यूनिवर्सिटी और उनसे जुड़े कई ठिकानों पर PMLA के तहत छापेमारी की।
3: 06 PM
आरोपी जसीर बिलाल उर्फ दानिश 10 दिन की NIA हिरासत में भेजा गया
दिल्ली में 10 नवंबर को हुए कार ब्लास्ट मामले की जांच तेज करते हुए NIA ने आरोपी जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश को सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। अदालत ने उसे 10 दिनों की NIA हिरासत में भेज दिया है। पेशी से पहले कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ाई गई थी। NIA इस मामले में लगातार गहन जांच कर रही है और आरोपी से आतंकी कनेक्शन व ब्लास्ट साजिश से जुड़े सुराग खंगालने की कोशिश कर रही है।
12: 24 PM
हापुड़ के डॉक्टर फारूक को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के बाद किया रिहा
[caption id="attachment_933192" align="alignnone" width="1031"]
डा. फारुक की फाइल फोटो[/caption]
हापुड़ में जीएस मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर फारूक को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के बाद रिहा कर दिया है। डॉक्टर फारूक को दिल्ली धमाके के बाद संदिग्ध संपर्कों की जानकारी सामने आने पर गिरफ्तार किया गया था। बताया गया कि वह परवेज नामक व्यक्ति के संपर्क में थे, जिसके आधार पर उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।
दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद कई घंटे पूछताछ की, लेकिन किसी आपत्तिजनक साक्ष्य के ना मिलने पर डॉक्टर फारूक को छोड़ दिया गया। कॉलेज प्रशासन और स्थानीय पुलिस को भी मामले की जानकारी दे दी गई है।
12: 17 AM
कोर्ट और CRPF स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जैश-ए-मोहम्मद के नाम से ई-मेल भेजा गया
दिल्ली की चार प्रमुख अदालतों—पटियाला हाउस, साकेत, रोहिणी और तीस हजारी—के साथ-साथ द्वारका और प्रशांत विहार स्थित दो CRPF स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ई-मेल के माध्यम से भेजी गई, जिसमें आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का नाम शामिल है।
धमकी मिलते ही दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने सभी स्थानों को तुरंत खाली कराया और तलाशी अभियान चलाया। जांच के दौरान कोई भी विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई।
फिलहाल दिल्ली पुलिस साइबर टीम ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी है और सभी संबंधित स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
9: 47 AM
दिल्ली–फरीदाबाद में 25 ठिकानों पर छापेमारी, शेल कंपनियां और फर्जी लेन-देन का खुलासा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ed-raid-al-falah-university-delhi-faridabad-money-laundering-shell-companies-zxc.webp)
दिल्ली ब्लास्ट केस की जांच में सामने आई वित्तीय अनियमितताओं के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार सुबह अल फलाह यूनिवर्सिटी के ओखला मुख्यालय सहित दिल्ली और फरीदाबाद में 25 ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की। यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग, फर्जी लेन–देन, शेल कंपनियों के इस्तेमाल और ट्रस्टियों की संदिग्ध आर्थिक गतिविधियों की जांच का हिस्सा है।
सूत्रों के अनुसार, ईडी को छापे के दौरान एक ही पते पर रजिस्टर्ड 9 शेल कंपनियां मिली हैं, जिनके माध्यम से संदिग्ध फंड मूवमेंट होने का शक है। टीम ने यूनिवर्सिटी परिसर से दस्तावेज भी जब्त किए।
गौरतलब है कि लाल किला धमाके के आरोपी डॉ. उमर उन नबी सहित कई संदिग्ध इसी यूनिवर्सिटी से जुड़े होने के कारण यह संस्थान पहले से ही जांच के दायरे में है।
9:10AM
दिल्ली धमाके से पहले आतंकी उमर ने बनाया था वीडियो
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Umar-New-Video.webp)
दिल्ली कार ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा हुआ है। धमाके के मुख्य आरोपी डॉ. उमर का एक वीडियो सामने आया है, जो उसने हमले से पहले खुद रिकॉर्ड किया था। इस वीडियो में उमर खुलकर सुसाइड बॉम्बिंग की पैरवी करता दिखाई दे रहा है। जांच एजेंसियों का मानना है कि यह वीडियो उमर की कट्टरपंथी सोच और उसकी लंबी अवधि की आतंकी तैयारी का सबूत है।
उमर की मां ने भी जांच टीम को बताया कि उनका बेटा काफी समय से चरमपंथी विचारधारा की ओर झुक गया था और परिवार से दूरी बनाए हुए था।
8:47 AM
कार से ही नहीं ड्रोन और रॉकेट से भी हमले की थी तैयारी
लाल किले के पास हुए कार बम धमाके की जांच में NIA को बड़ी सफलता मिली है। एजेंसी ने धमाके में शामिल आतंकियों के एक और करीबी साथी को गिरफ्तार किया है। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से जासिर बिलाल वानी उर्फ दानिश को पकड़ा गया है। वह कश्मीर का ही रहने वाला है और मामले में उसकी तलाश चल रही थी।
अनंतनाग जिले के काजीगुंड निवासी जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश नाम के इस आरोपी को NIA की एक टीम ने मामले की चल रही जांच के तहत श्रीनगर से गिरफ्तार किया। एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि वानी ने हमले से पहले ड्रोन में बदलाव करके और रॉकेट बनाने का प्रयोग करके आतंकी मॉड्यूल को कथित तौर पर महत्वपूर्ण तकनीकी सहायता प्रदान की थी.
प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि दानिश हरियाणा के अल-फलाह विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ. उमर उन-नबी का करीबी सहयोगी था, जिसके बारे में माना जाता है कि उसने लाल किले के बाहर विस्फोट करने वाली विस्फोटकों से लदी कार चलाई थी. विस्फोट स्थल से एकत्र किए गए डीएनए नमूने बाद में डॉ. उमर की मां के डीएनए नमूनों से मेल खा गए, जिससे विस्फोट में उनकी मृत्यु की पुष्टि हुई.
8:35 AM
अल-फलाह ट्रस्ट पर ED का बड़ा छापा
मंगलवार सुबह ED की टीमों ने दिल्ली के ओखला स्थित अल-फलाह ट्रस्ट के दफ्तर और उससे जुड़े स्थानों पर प्रवेश किया। साथ ही फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के कैंपस और मैनेजमेंट से जुड़े व्यक्तियों के आवासों पर भी रेड की गई।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) के एक बड़े मामले से जुड़ी है, जिसमें ट्रस्ट और यूनिवर्सिटी पर वित्तीय अनियमितताओं, संदिग्ध लेन-देन और कथित रूप से फंड के गलत उपयोग के गंभीर आरोप हैं।
वित्तीय अनियमितताओं पर ED की कड़ी नजर
ED की प्रारंभिक जांच में कई महत्वपूर्ण बिंदु सामने आए हैं:
अल-फलाह ट्रस्ट और अल-फलाह यूनिवर्सिटी के खातों में भारी धनराशि का संदिग्ध आवागमन।
ट्रस्ट द्वारा प्राप्त चंदे (donations) और फंडिंग के उपयोग को लेकर गंभीर सवाल।
यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर पैसों की हेराफेरी (Money Laundering) में शामिल होने के आरोप।
कई लेन-देन ऐसे मिले जिनका कोई स्पष्ट स्रोत या दस्तावेज़ मौजूद नहीं।
इन्हीं आरोपों की पुष्टि के लिए ED ने दिल्ली से फरीदाबाद तक कई ठिकानों पर सामूहिक छापेमारी की।
दिल्ली ब्लास्ट केस से कनेक्शन की भी जांच
हाल ही में हुए दिल्ली ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत के बाद, सुरक्षा एजेंसियों ने फरीदाबाद में बड़ी संख्या में कश्मीरी छात्रों, किराएदारों और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की थी। इसी क्रम में फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी के कैंपस से हथियार, रसायन और आपत्तिजनक सामान मिलने के बाद यह संस्थान शक के घेरे में आ गया था।
आगे के अपडेट के लिए जुड़े रहे....
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें