/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/delhi-blast-cctv-footage-masked-driver-red-fort-explosion-investigation-hindi-news-zxc-.webp)
हाइलाइट्स
- दिल्ली ब्लास्ट से पहले CCTV फुटेज आया सामने
- काला मास्क पहने दिखा संदिग्ध कार चालक
- NIA-NSG जांच में जुटी, देशभर में हाई अलर्ट
Delhi Blast CCTV Footage: देश की राजधानी दिल्ली सोमवार शाम एक भीषण धमाके से दहल उठी। यह धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन (Red Fort Metro Station) के पास ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी एक हुंडई i20 कार में हुआ। इस धमाके में अब तक 10 लोगों की मौत और 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज़ ढाई किलोमीटर दूर आईटीओ चौराहे (ITO Delhi) तक सुनी गई।
[caption id="" align="alignnone" width="1090"]
दिल्ली कार ब्लास्ट का मास्टरमाइंड डॉ. उमर[/caption]
सुबह 8:13 बजे कार बदरपुर टोल बूथ पार कर दिल्ली में दाखिल हुई
धमाके से ठीक पहले का CCTV फुटेज आया सामने
जांच एजेंसियों को धमाके से ठीक पहले का CCTV फुटेज (Delhi Blast CCTV Footage) मिला है, जिसने जांच की दिशा बदल दी है। इस वीडियो में सफेद रंग की हुंडई i20 कार (Hyundai i20 Car Video) ट्रैफिक के बीच धीरे-धीरे आगे बढ़ती दिख रही है। कार की ड्राइविंग सीट पर एक शख्स काला मास्क पहने (Masked Driver) नजर आ रहा है। सूत्रों के अनुसार, यह शख्स आतंकी डॉक्टर मोहम्मद उमर (Terrorist Mohammad Umar) बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
फुटेज में साफ दिख रहा है कि कार ट्रैफिक सिग्नल पार करते हुए लाल किला मेट्रो स्टेशन (Lal Qila Metro Station) के पास भीड़ वाले इलाके से गुजर रही थी। एक अन्य वीडियो में कार को पार्किंग एरिया में प्रवेश करते भी देखा गया है, जहां संदिग्ध का हाथ खिड़की पर टिका हुआ दिखाई देता है। एजेंसियां अब फॉरेंसिक और तकनीकी जांच (Forensic Investigation) के जरिए इस चालक की पहचान करने में जुटी हैं।
चलती कार में हुआ धमाका — 6:52 पर हिली दिल्ली
https://twitter.com/BansalNews_/status/1988073549752606760
दिल्ली पुलिस के अनुसार, धमाका सोमवार शाम 6:52 बजे हुआ जब कार ट्रैफिक सिग्नल पर धीरे-धीरे चल रही थी। गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि धमाका सुभाष मार्ग पर हुआ। कार में तीन लोग सवार थे। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियों में आग लग गई और उनके शीशे चकनाचूर हो गए।
दमकल विभाग की दस गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और शाम 7:30 बजे (Delhi Blast Fire Control) तक आग पर काबू पा लिया गया। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि छह कारें, दो ई-रिक्शा और एक ऑटो आग की चपेट में आ गए।
घायलों का इलाज और जांच की दिशा
घायलों को तुरंत लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल (LNJP Hospital Delhi) में भर्ती कराया गया है। मौके पर NIA, NSG, FSL और IB की टीमें (NIA Investigation Delhi Blast) जांच में जुटी हैं। पुलिस ने इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है और लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 और 4 (Lal Qila Metro Gate Closed) अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं।
चांदनी चौक ट्रेडर्स एसोसिएशन ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें विस्फोट की भयावहता साफ दिखाई दे रही है। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय भार्गव (Sanjay Bhargava Statement) ने बताया कि 800 मीटर दूर उनकी पूरी इमारत धमाके की तीव्रता से हिल गई।
जांच एजेंसियां सतर्क — अंतरराष्ट्रीय लिंक की पड़ताल
जांच एजेंसियां इस ब्लास्ट को आतंकी साजिश (Delhi Terror Attack Suspect) मानकर चल रही हैं। शुरुआती जांच में फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल (Faridabad Terror Module Link) और जम्मू-कश्मीर कनेक्शन (Jammu Kashmir Connection) की बात सामने आई है। संदिग्ध डॉक्टर उमर का नाम इस मॉड्यूल से जुड़ा बताया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, कार पहले मोहम्मद सलमान के नाम पर थी, जिसे बाद में नदीम, फिर एक डीलर और अंत में तारिक (Tariq Car Owner Link) के जरिए उमर ने खरीदा था। जांच एजेंसियां अब ब्लास्ट की रासायनिक जांच (Explosive Chemical Analysis) और कॉल रिकॉर्ड ट्रेसिंग पर काम कर रही हैं।
दिल्ली समेत देशभर में हाई अलर्ट
धमाके के बाद गृह मंत्री अमित शाह आज एक हाई-लेवल सिक्योरिटी मीटिंग (High Level Security Meeting) की अध्यक्षता करेंगे। दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, भोपाल और ऐतिहासिक स्थलों पर हाई अलर्ट (Nationwide High Alert) जारी कर दिया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Delhi-lal-Quila-Car-Blast-video-footage-doctor-mohammed-umar-mastermind-fidayeen-attack-hindi-news-zxc-1.webp)
चैनल से जुड़ें