/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/delhi-blast-case-up-ats-arrests-two-doctors-kanpur-hapur-links-with-umar-nabi-shaheen-saeed-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- दिल्ली ब्लास्ट केस में यूपी के दो डॉक्टर गिरफ्तार
- आतंकी उमर नबी और शाहीन सईद से जुड़े तार
- अब तक पांच डॉक्टरों की गिरफ्तारी से हड़कंप
Delhi Blast Hapur Doctor Arrested: दिल्ली के लाल किले के पास हुए दिल्ली ब्लास्ट केस (Delhi Blast Case) में जांच एजेंसियों ने बड़ा कदम उठाया है। UP ATS और दिल्ली पुलिस ने बुधवार रात उत्तर प्रदेश (UP) से दो सीनियर डॉक्टरों को हिरासत में लिया है। इनमें कानपुर मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मोहम्मद आरिफ (32) और हापुड़ के जीएस मेडिकल कॉलेज के गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. फारूख (34) शामिल हैं। दोनों को पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाया गया है।
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार डॉक्टरों के तार सीधे दिल्ली ब्लास्ट के मास्टरमाइंड आतंकी डॉ. उमर नबी और डॉ. शाहीन सईद से जुड़े हुए हैं। अब तक इस दिल्ली ब्लास्ट जांच (Delhi Blast Investigation) में पांच डॉक्टरों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
डॉ. आरिफ की गिरफ्तारी: उमर नबी का क्लासमेट
डॉ. मोहम्मद आरिफ, जो कानपुर मेडिकल कॉलेज में डीएम कार्डियोलॉजी (DM Cardiology) की पढ़ाई कर रहे थे, को ATS ने बुधवार देर रात अरेस्ट किया।
जांच में पता चला कि आरिफ और आतंकी उमर नबी ने जम्मू-कश्मीर में मेडिकल की पढ़ाई साथ की थी। दोनों एक-दूसरे के करीबी दोस्त बताए जा रहे हैं।
डॉ. आरिफ ने कुछ महीने पहले ही लखनऊ के SGPGI में सीट छोड़कर कानपुर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया था। उसने NEET सुपर स्पेशियलिटी एग्जाम में ऑल इंडिया 1008वीं रैंक हासिल की थी।
मूल रूप से जम्मू-कश्मीर का रहने वाला आरिफ, कानपुर के अशोक नगर में किराए के मकान में रहता था। गिरफ्तारी के वक्त वह इमरजेंसी ड्यूटी (Emergency Duty) पूरी कर घर लौट रहा था।
ATS टीम ने आरिफ के कमरे का ताला तोड़कर तलाशी भी ली। उसके रूममेट डॉ. अवधेश ने बताया कि “आरिफ बहुत शांत स्वभाव का था और कभी किसी संदिग्ध गतिविधि में शामिल नहीं दिखा।”
डॉ. फारूख का लिंक: शाहीन सईद का स्टूडेंट
दूसरे डॉक्टर डॉ. फारूख, हापुड़ के जीएस मेडिकल कॉलेज में गायनेकोलॉजी विभाग में कार्यरत थे। उन्होंने एक साल पहले ही कॉलेज जॉइन किया था और कैंपस हॉस्टल में रहते थे।
फारूख जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के मीरिपुरा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने आचार्य श्रीचंद्र कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (जम्मू) से एमबीबीएस और फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी (Al Falah University) से एमडी किया था।
यही नहीं — डॉ. शाहीन सईद, जो अब दिल्ली ब्लास्ट केस में गिरफ्तार है, फारूख की प्रोफेसर रह चुकी हैं।
हापुड़ जीएस मेडिकल कॉलेज के उप-निदेशक मनोज सिसोदिया ने बताया —
“बुधवार शाम पुलिस टीम कॉलेज पहुंची। उन्होंने फारूख के बारे में पूछताछ की और फिर उसे साथ ले गई। फारूख मेहनती और विनम्र डॉक्टर था।”
अब तक दिल्ली ब्लास्ट केस में गिरफ्तार 5 डॉक्टर
डॉ. अदील (सहारनपुर) – सबसे पहले गिरफ्त में आए।
डॉ. शाहीन सईद (लखनऊ) – अल-फलाह यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर, मुख्य साजिशकर्ता मानी जा रही हैं।
परवेज अंसारी (शाहीन का भाई) – लखनऊ से गिरफ्तार।
डॉ. मोहम्मद आरिफ (कानपुर) – उमर नबी का क्लासमेट।
डॉ. फारूख (हापुड़) – शाहीन की स्टूडेंट, मुजम्मिल शकील से संपर्क।
सहारनपुर में जांच तेज, इंटेलिजेंस एजेंसियों की टीम पहुंची
गुरुवार दोपहर जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम सहारनपुर पहुंची। यहां उस अस्पताल की जांच की जा रही है जहां डॉ. अदील पोस्टेड थे।
इंटेलिजेंस एजेंसियां डॉक्टरों के आतंकी नेटवर्क (Terror Network) और फंडिंग लिंक (Terror Funding Link) खंगालने में जुटी हैं।
दिल्ली ब्लास्ट केस में कानपुर से डॉ. आरिफ गिरफ्तार: ATS ने जब्त किए लैपटॉप-मोबाइल, लंबे समय से शाहीन-परवेज के संपर्क था
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/delhi-blast-up-ats-arrests-kanpur-doctor-mohammad-arif-linked-to-dr-shaheen-network-hindi-news-zxc.webp)
दिल्ली ब्लास्ट (Delhi Blast) के बाद उत्तर प्रदेश एटीएस (UP ATS) एक्शन मोड में आ गई है। जांच के सिलसिले में एटीएस ने कानपुर (Kanpur News) के कार्डियोलॉजी अस्पताल के डॉक्टर मोहम्मद आरिफ (Dr. Mohammad Arif) को हिरासत में लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें