Advertisment

UP: दिल्ली ब्लास्ट केस में डॉ. शाहीन के पूर्व पति जफर हयात का बयान, बोले- विश्वास नहीं हुआ कि वो ऐसा कदम उठा सकती हैं

Delhi Blast Case Lucknow Doctor Shaheena Shahid Husband Zafar Hayat Update तलाक हो गया। तलाक के बाद से जफर का डॉ. शाहीन से कोई संपर्क नहीं रहा है और दोनों ने अपनी-अपनी जिंदगी अलग-अलग तरीके से शुरू कर दी।

author-image
anjali pandey
UP: दिल्ली ब्लास्ट केस में डॉ. शाहीन के पूर्व पति जफर हयात का बयान, बोले- विश्वास नहीं हुआ कि वो ऐसा कदम उठा सकती हैं

Delhi Blast Case Jafar Hayat Statement:  दिल्ली बम ब्लास्ट मामले में लखनऊ की डॉ. शाहीन के नाम के सामने आने के बाद अब उनके पूर्व पति जफर हयात ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। जफर ने मामले में विस्तार से बताया कि दोनों की शादी साल 2003 में बड़ी धूमधाम से हुई थी, लेकिन वैचारिक मतभेदों के चलते 2013 में तलाक हो गया। तलाक के बाद से जफर का डॉ. शाहीन से कोई संपर्क नहीं रहा है और दोनों ने अपनी-अपनी जिंदगी अलग-अलग तरीके से शुरू कर दी।

Advertisment

जफर हयात ने किया बड़ा खुलासा 

जफर हयात ने मीडिया से बातचीत में खुलासा किया कि शादीशुदा जीवन के दौरान शाहीन की किसी भी गतिविधि से कभी यह अहसास नहीं हुआ कि वह किसी गलत राह पर जा रही हैं या संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त है, उन्होंने बताया कि वे एक समर्पित डॉक्टर थीं, जो मरीजों की सेवा में लगी रहती थीं और परिवार के प्रति भी पूरी जिम्मेदारी निभाती थीं। जफर ने कहा, "शाहीन बेहद शांत स्वभाव की थीं और पढ़ाई-लिखाई में गहरी रुचि रखती थीं। उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री हासिल की और प्रैक्टिस शुरू की, लेकिन कभी किसी संदिग्ध गतिविधि का संकेत नहीं मिला।"

पूर्व पति ने आगे बताया कि शाहीन के भाई परवेज ने भी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है और परिवार में सभी सदस्य शिक्षित और सम्मानित पृष्ठभूमि से आते हैं। परिवार के किसी भी सदस्य को कभी यह आभास नहीं हुआ कि शाहीन किसी आतंकी गतिविधि या गैर-कानूनी काम में शामिल हो सकती हैं। जफर ने याद करते हुए कहा कि शाहीन अक्सर विदेशों में बसने की इच्छा जताती थीं। वे चाहती थीं कि पूरा परिवार किसी यूरोपियन देश में जाकर सेटल हो जाए, लेकिन जफर को यह विचार पसंद नहीं आया। इसी मुद्दे पर दोनों के बीच बार-बार मतभेद होते थे, जो धीरे-धीरे बढ़ते गए और आखिरकार तलाक की नौबत आ गई।

जफर हयात ने की अपने निजी जीवन के बारे में खुलकर बात 

जफर हयात ने अपने निजी जीवन के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि उनके दो बच्चे हैं । एक बेटा और एक बेटी जो दोनों तलाक के बाद से उनके साथ ही रहते हैं। तलाक के बाद शाहीन ने कभी बच्चों से संपर्क करने की कोशिश नहीं की, न ही बच्चों की परवरिश या भरण-पोषण में कोई दिलचस्पी दिखाई। जफर ने बताया, "जब मुझे दिल्ली बम ब्लास्ट मामले में शाहीन का नाम जुड़ा हुआ सुना, तो पहले तो विश्वास ही नहीं हुआ। मैं सदमे में था, क्योंकि शाहीन को देखकर कभी नहीं लगा था कि वह इतना बड़ा और खतरनाक कदम उठा सकती हैं। वह तो हमेशा शांतिप्रिय और परिवार की सोचने वाली महिला लगती थीं।"

Advertisment

ये भी पढ़ें: Delhi Car Blast Update: आतंकी उमर को कार देने वाले डीलर को पुलिस ने फरीदाबाद से हिरासत में लिया

अब जफर हयात की दूसरी शादी हो चुकी है और वे अपने नए परिवार के साथ अलग घर में रहते हैं। उनके बच्चे अभी बहुत छोटे हैं, इसलिए उन्होंने इस पूरे मामले की कोई जानकारी बच्चों को नहीं दी है। जफर ने कहा, "बच्चों की उम्र अभी ऐसी नहीं है कि वे इन बातों को समझ सकें। मैं नहीं चाहता कि इस खबर से उनकी जिंदगी पर कोई असर पड़े।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि एक वक्त था जब शाहीन बेहद शांत, महत्वाकांक्षी और पढ़ाई में डूबी हुई महिला थीं, लेकिन अब उनके नाम का इस तरह आतंकी मामले से जुड़ना पूरे परिवार और रिश्तेदारों के लिए गहरा सदमा बन गया है।

जफर ने अंत में कहा कि वे इस मामले की गहराई से जांच की उम्मीद करते हैं और सच जल्द सामने आएगा। उनका परिवार इस घटना से पूरी तरह अलग है और वे शांतिपूर्ण जीवन जी रहे हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Delhi Blast : लाल किला के पास भीड़ में कार धमाके का नया CCTV वीडियो आया सामने

Lucknow NIA Investigation Delhi Blast Case Dr Shaheen Lucknow Jafar Hayat Statement Delhi Bomb Blast News Shahin Terror Case Delhi Blast Update Doctor Module Delhi Blast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें