Advertisment

Delhi Big Breaking: राजधानी में अब 24 घंटे खुलेंगे बाजार और रेस्तरां ! उपराज्यपाल ने बड़ा आदेश किया जारी

author-image
Bansal News
Delhi Big Breaking: राजधानी में अब 24 घंटे खुलेंगे बाजार और रेस्तरां ! उपराज्यपाल ने बड़ा आदेश किया जारी

दिल्ली।Delhi Big Breaking: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर राजधानी दिल्ली में अब बाजार और रेस्तरां 24 घंटे खुलें रहेगे जहां पर उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने 314 एप्लिकेशन को मंजूरी देते हुए जानकारी दी है।

Advertisment

जानें क्या है उपराज्यपाल का बयान

आपको बताते चलें कि, उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने मंजूरी देते हुए कहा कि, ऑनलाइन शॉपिंग, डिलिवरी शॉप्स, होटल, रेस्त्रां और ट्रांसपोर्ट सेवाओं अब आमजनों के लिए 24 घंटे खुली रहेगी। इसकी जानकारी LG कार्यालय से सामने आई है। बताया जा रहा है कि, अब इस फैसले के आने से बड़े शहरों में नाइट लाइफ कल्चर बढ़ेगा तो वहीं पर ट्रांसपोर्ट-ट्रैवल सहित कई KPO और BPO को भी शामिल किया गया है। इस मामले नोटिफिकेशन जल्द जारी होने की संभावना है।

24 घंटे काम कर पाएंगे प्रतिष्ठान

आपको बताते चलें कि, आदेश में कहा कि, दिल्ली में इंनवेस्टर्स और बिजनेस के अनुकूल माहौल को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के एप्लिकेशन को एक तय समय सीमा के भीतर निपटाया जाए। कहा गया कि, वीके सक्सेना के मुताबिक अगले हफ्ते से 300 से अधिक प्रतिष्ठान राजधानी में चौबीसों घंटे काम कर सकेंगे। साथ ही कहा कि, एक सप्ताह के भीतर इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाए तो वहीं पर 2016 के 18, 2017 के 26, 2018 के 83, 2019 के 25, 2020 के 4 और 2021 के 74 एप्लिकेशन श्रम विभाग के पास है।

खुलेंगे साप्ताहिक बाजार और सिनेमा हॉल 

आपको बताते चलें कि, दिल्ली सरकार ने सभी साप्ताहिक बाजार खोलने का भी फैसला किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली के सभी साप्ताहिक बाज़ार खुल सकेंगे. अभी तक केवल 2 बाजार प्रतिदिन प्रति जोन की इजाजत थी। इसके अलावा सरकार ने 15 अक्टूबर से 50 फीसदी सीटों पर बैठने की क्षमता के साथ सिनेमा, थियेटर को फिर से खोलने की अनुमति दी है।

Advertisment
hindi news delhi news in hindi Zee business (Delhi Government दिल्ली सरकार Delhi coronavirus latest updates Delhi restaurants Delhi restaurants open Delhi unlock 5.0 maharashtra restaurants open restaurants guidelines restaurants opening Time
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें