Delhi Auto Taxi Fare Hike News: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर राजधानी दिल्ली में अब ऑटो टैक्सी से सफर करना महंगा हो गया है जहां पर सरकार ने ऑटो-टैक्सी किराए की नई दरों को नोटिफ़ाई कर दिया है. यानि आज के बाद अब आपको ऑटो-टैक्सी के लिए नई दर के हिसाब से किराया चुना पड़ेगा।
जानें कितना किया इजाफा
आपको बताते चलें कि, दिल्ली में ऑटो का मीटर पहले डेढ़ किमी के बाद 25 रुपये के बजाय 30 रुपये पर डाउन होगा और उसके बाद प्रति किमी 9.5 रुपये के बजाय 11 रुपये किराया चुकाना पड़ेगा. वहीं, न्यूनतम 40 रुपये किराये के बाद अब नॉन एसी टैक्सियों के लिए यात्रियों को अब प्रति किलोमीटर 17 रुपये के हिसाब से चुकाने पड़ेंगे। बता दें कि, पहले यह शुल्क 14 रुपये प्रति किलोमीटर था. जबकि एसी टैक्सी का किराया 16 रुपये प्रति किमी से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किमी किया गया है।