/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Website-Thumb-011-15-2.jpg)
Delhi Assembly Video Viral : इस वक्त का बड़ा वीडियो सामने आया है जहां पर दिल्ली विधानसभा में आज बुधवार को आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिन्दर गोयल ने नोटों की गड्डी लहराईं है कहा कि, ये सब भ्रष्टाचार के दौरान मिला है।
जानें क्या बोले विधायक
यहां पर दिल्ली विधानसभा के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिन्दर गोयल ने कहा कि, ये रिश्वत में मिले पैसे हैं. उन्होंने कहा, "बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में नर्सिंग आदि की भर्ती के लिए टेंडर निकला है. सरकार का क्लॉज है कि 80 फीसदी पुराने कर्मचारियों को रखना है, लेकिन ऐसा नहीं होता. इसमें बड़े स्तर पर पैसे की उगाही होती है। "नौकरी हो जाने के बाद भी कर्मियों को पूरे पैसे नहीं मिलते. ठेकेदार उनमें से बहुत पैसे खुद ले लेते हैं. कर्मचारी इस मामले को लेकर अस्पताल में स्ट्राइक पर बैठे, वहां उनके साथ मारपीट हुई. मैंने इसे लेकर DCP से शिकायत की. चीफ सेक्रेटरी और एलजी तक से शिकायत की. उन्होंने मुझसे सेटिंग की कोशिश की कि विधायक को भी मिला लें।
[video width="640" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/g7D2Z_2Ih4nFRfPR.mp4"][/video]
दबंंग लोग लेना चाहते है मेरी जान
आपको बताते चलें कि, मोहिन्दर गोयल ने आरोप लगाते हुए कहा, "खुलासे के लिए मैंने उनसे सेटिंग की और डीसीपी को जानकारी दी कि 15 लाख रिश्वत का पैसे मुझे दे रहे हैं और मैं उन्हें रंगे हाथ पकड़वाना चाहता हूं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मैं जान जोखिम में डालकर यह काम कर रहा हूं, वे इतने दबंग लोग हैं कि मेरी जान ले सकते हैं. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए."
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us