Advertisment

Delhi Assembly Video Viral : आप विधायक गोयल ने लहराई विधानसभा में नोटों की गड्डी, मच गया बड़ा बवाल, वीडियो

आज बुधवार को आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिन्दर गोयल ने नोटों की गड्डी लहराईं है कहा कि, ये सब भ्रष्टाचार के दौरान मिला है।

author-image
Bansal News
Delhi Assembly Video Viral : आप विधायक गोयल ने लहराई विधानसभा में नोटों की गड्डी, मच गया बड़ा बवाल, वीडियो

Delhi Assembly Video Viral : इस वक्त का बड़ा वीडियो सामने आया है जहां पर दिल्ली विधानसभा में आज बुधवार को आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिन्दर गोयल ने नोटों की गड्डी लहराईं है कहा कि, ये सब भ्रष्टाचार के दौरान मिला है।

Advertisment

जानें क्या बोले विधायक

यहां पर दिल्ली विधानसभा के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिन्दर गोयल ने कहा कि, ये रिश्वत में मिले पैसे हैं. उन्होंने कहा, "बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में नर्सिंग आदि की भर्ती के लिए टेंडर निकला है. सरकार का क्लॉज है कि 80 फीसदी पुराने कर्मचारियों को रखना है, लेकिन ऐसा नहीं होता. इसमें बड़े स्तर पर पैसे की उगाही होती है। "नौकरी हो जाने के बाद भी कर्मियों को पूरे पैसे नहीं मिलते. ठेकेदार उनमें से बहुत पैसे खुद ले लेते हैं. कर्मचारी इस मामले को लेकर अस्पताल में स्ट्राइक पर बैठे, वहां उनके साथ मारपीट हुई. मैंने इसे लेकर DCP से शिकायत की. चीफ सेक्रेटरी और एलजी तक से शिकायत की. उन्होंने मुझसे सेटिंग की कोशिश की कि विधायक को भी मिला लें।

[video width="640" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/g7D2Z_2Ih4nFRfPR.mp4"][/video]

दबंंग लोग लेना चाहते है मेरी जान

आपको बताते चलें कि, मोहिन्दर गोयल ने आरोप लगाते हुए कहा, "खुलासे के लिए मैंने उनसे सेटिंग की और डीसीपी को जानकारी दी कि 15 लाख रिश्वत का पैसे मुझे दे रहे हैं और मैं उन्हें रंगे हाथ पकड़वाना चाहता हूं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मैं जान जोखिम में डालकर यह काम कर रहा हूं, वे इतने दबंग लोग हैं कि मेरी जान ले सकते हैं. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए."

Advertisment
delhi bjp AAP दिल्‍ली न्‍यूज delhi politics दिल्ली विधानसभा
Advertisment
चैनल से जुड़ें