Advertisment

Delhi Assembly : भाजपा को लगा बड़ा झटका ! तीन विधायकों पर की करवाई

Delhi Assembly : भाजपा को लगा बड़ा झटका ! तीन विधायकों पर की करवाई Delhi Assembly: Big blow to BJP! Action on three MLAs sm

author-image
Bansal News
Delhi Assembly : भाजपा को लगा बड़ा झटका ! तीन विधायकों पर की करवाई

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़ला के साथ बहस करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन विधायकों को पूरे सत्र के लिए मार्शल की मदद से गुरुवार  को बाहर निकाल दिया गया। बिड़ला ने विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले ध्यानाकर्षण नोटिस लेने की उनकी मांग स्वीकार नहीं की, जिसके बाद विधायकों ने उनसे बहस की। भाजपा के तीन विधायकों को मार्शल की मदद से बाहर निकाले जाने के बाद पार्टी के शेष विधायक भी सदन से बहिर्गमन कर गए। आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने यह दिखाने के लिए सोमवार को विश्वास प्रस्ताव पेश किया था कि दिल्ली में भाजपा का कथित ‘ऑपरेशन लोटस’ विफल हो गया है।

Advertisment

विधानसभा में चर्चा के लिए बहुत सारे मुद्दे हैं

बिड़ला ने कहा कि विश्वास प्रस्ताव पर बहस और मतदान होने तक कोई ध्यानाकर्षण नोटिस नहीं लिया जाएगा। विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने इसका विरोध करते हुए कहा कि विधानसभा में चर्चा के लिए बहुत सारे मुद्दे हैं - ‘‘पीने के पानी की कमी है, दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी है ... स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं।’’ उन्होंने कहा कि यह साबित करने के लिए कोई ‘‘नाटक’’ करने की आवश्यकता नहीं है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके विधायकों का समर्थन हासिल है।

सत्र शुक्रवार को शुरू हुआ था

बिड़ला ने कहा, ‘‘विपक्ष शासित राज्यों में जो कुछ भी हुआ है’’, उसे देखते हुए विश्वास प्रस्ताव महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विपक्ष के सभी मुद्दों को उठाया जाएगा।जब विपक्षी दल के सदस्य नहीं माने, तो बिड़ला ने आदेश दिया कि भाजपा विधायकों विजेंद्र गुप्ता, अभय वर्मा और मोहन सिंह बिष्ट को मार्शल की मदद से बाहर कर दिया जाए।इसके तुरंत बाद भाजपा के बाकी विधायक विधानसभा से बहिर्गमन कर गए।बिड़ला ने कहा कि विपक्षी सदस्य मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए विधानसभा में आए और उन्हें जन-केंद्रित मुद्दों की परवाह नहीं है।‘आप’ और भाजपा विधायकों के स्थगन के लिए बार-बार मजबूर करने के कारण विशेष सत्र बुधवार को भी बाधित हुआ था। सत्र शुक्रवार को शुरू हुआ था।

Delhi News Delhi News Today delhi politics Delhi Legislative Assembly delhi assembly delhi assembly session delhi assembly live delhi assembly live today delhi assembly live webcast delhi assembly news delhi assembly proceedings delhi assembly ruckus delhi assembly session 2022 delhi assembly session live delhi assembly special session delhi assembly special session live delhi assembly today new delhi assembly special session of delhi assembly
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें