नई दिल्ली। Delhi Amrita School Bomb Threat इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर राजधानी के साउथ दिल्ली इलाके के अमृता स्कूल में बम की धमकी मिलने से बड़ा हड़कंप मचा है। जहां पर इसकी जानकारी मिलते ही बम स्क्वॉड मौके पर पहुंचा है।
इससे पहले आ चुकी है घटना
आपको बताते चले कि, इस घटना के सामने आने से पहले ही दो महीने पहले दिल्ली के स्कूलों में बम रखने की धमकी का यह तीसरा मामला सामने आया है। बता दे कि, 12 अप्रैल को सादिक नगर के इंडियन पब्लिक स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद स्कूल को खाली करा दिया गया था।
Pushp Vihar’s Amrita School gets bomb threat via e-mail; Delhi police and other teams are present at the spot. Investigation underway: Delhi police
— ANI (@ANI) May 16, 2023