Advertisment

Delhi Air Pollution: दिल्ली प्रदूषण पर भाजपा नेता के बयान पर केजरीवाल का पलटवार, कहा- केंद्र ने समाधान नहीं खोजा

author-image
Bansal News
Delhi Air Pollution: दिल्ली प्रदूषण पर भाजपा नेता के बयान पर केजरीवाल का पलटवार, कहा- केंद्र ने समाधान नहीं खोजा

Delhi Air Pollution: ठंड के मौसम की शुरूआत हो चुकी है और इसी के साथ दिल्ली में हर साल होने वाले प्रदूषण को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। यानि प्रदूषण को लेकर अपनी जिम्मेदारियों को दूसरो पर थेपना। इसकी शुरूआत भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने पंजाब की आप सरकार पर हमला करके किया। वहीं दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने उत्तर भारत में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि यह जानबूझकर चित्रित किया जा रहा है कि केवल पंजाब और आप ही वायु प्रदूषण के कारण हैं।

Advertisment

पूरे उत्तर भारत में वायु प्रदूषण हो रहा है

नई दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा, "प्रदूषण पूरे उत्तर भारत की समस्या है। वायु प्रदूषण के मुद्दे पर राजनीति की जा रही है कोई भी समाधान के बारे में बात नहीं कर रहा है। यह दिखाया गया है कि केवल पंजाब और आप ही इसका कारण हैं। वायु प्रदूषण। पूरे उत्तर भारत में वायु प्रदूषण हो रहा है।"

साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में वायु प्रदूषण है। राजस्थान और मध्य प्रदेश के सभी शहरों में प्रदूषण है। उन्होंने कहा कि एक्यूआई लगभग हर जगह बराबर है। उन्होंने पूछा कि कि क्या हर जगह वायु प्रदूषण के पीछे आप का हाथ है। यदि पूरा उत्तर भारत प्रदूषण का सामना कर रहा है तो इसका समाधान कौन निकालेगा?

प्रधानमंत्री को समाधान खोजना चाहिए

केजरीवाल ने कहा, "प्रधानमंत्री को समाधान खोजना चाहिए। उन्हें एक बैठक बुलानी चाहिए। प्रधानमंत्री सभी राज्यों की बैठक क्यों नहीं कर रहे हैं? वह इस समस्या का समाधान क्यों नहीं खोज रहे हैं? अगर मुझे गाली देने से पूरे उत्तर भारत में वायु प्रदूषण की समस्या हल हो सकती है, तो मुझे 24 घंटे गालियां दें। लेकिन यह समाधान नहीं है।"

Advertisment

बता दें कि इससे पहले बीते बुधवार को भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने पंजाब के खेत की आग को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमला किया था और कहा था कि आप सरकार द्वारा संचालित राज्य में 2021 में खेत की आग में 19 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। साथ ही उन्होंने कहा था कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि दिल्ली को गैस चैंबर में किसने बदल दिया है।

PM Modi Air Pollution Arvind Kejriwal farm fires stubble burning centre AQI bhupendra yadav gas chamber
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें