Advertisment

Delhi Air Pollution: हर साल 1-15 नवंबर के बीच दिल्ली में होती है 'सबसे खराब' हवा, जानिए क्या है मुख्य वजह

Delhi Air Pollution: हर साल 1-15 नवंबर के बीच दिल्ली में होती है 'सबसे खराब' हवा, जानिए क्या है मुख्य वजह Delhi Air Pollution: Every year between 1-15 November, Delhi has the 'worst' air, know what is the main reason

author-image
Bansal News
Delhi Air Pollution: हर साल 1-15 नवंबर के बीच दिल्ली में होती है 'सबसे खराब' हवा, जानिए क्या है मुख्य वजह

नई दिल्ली।  दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) द्वारा पिछले पांच वर्षों में एकत्रित किए गए आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में लोग हर साल एक से 15 नवंबर के बीच ‘‘सबसे खराब’’ हवा में सांस लेते हैं। राष्ट्रीय राजधानी का औसत पीएम2.5 स्तर 16 अक्टूबर से 15 फरवरी के बीच ‘‘बहुत खराब’’ और ‘‘गंभीर’’ श्रेणी के बीच रहता है।

Advertisment

वहीं एक नवंबर से 15 नवंबर के बीच पीएम2.5 सांद्रता औसतन 285 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहती है। पीएम2.5 को 61 से 120 के बीच ‘मध्यम से खराब’, 121 से 250 के बीच ‘बेहद खराब’, 251 से 350 के बीच ‘गंभीर’ और 350 से अधिक होने पर ‘अति गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

प्रदूषण स्तर अधिक होने का मुख्य कारण

पर्यावरण विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘15 अक्टूबर से एक नवंबर के बीच प्रदूषण में व्यापक वृद्धि दर्ज की जाती है। पीएम2.5 का औसत स्तर 80 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से 285 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक पहुंच जाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इस दौरान वे सभी गतिविधियां काफी सक्रिय होती हैं, जिनसे प्रदूषण अधिक फैलता है। इस समय में पराली भी सबसे अधिक जलायी जाती है। पटाखे जलाने का धुआं और धूल प्रदूषण भी होता है।’’

दिल्ली में 16 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच दूसरा सबसे अधिक प्रदूषित समय होता है। इस दौरान पीएम 2.5 सांद्रता औसतन 218 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहती है। अधिकारी ने कहा कि वायु प्रदूषण स्तर अधिक होने का मुख्य कारण अपशिष्ट जलाना है, क्योंकि यही वह समय है, जब दिल्ली में तापमान काफी कम रहता है और त्योहार भी अधिक होते हैं।

Advertisment

इसके बाद तीसरी अवधि जब प्रदूषण सबसे अधिक फैलता है, वह एक जनवरी से 15 जनवरी के बीच का समय है। इस दौरान पीएम2.5 सांद्रता औसतन 197 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहती है। अधिकारी ने कहा, ‘‘आंकड़ों के अनुसार सरकार प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए शीतकालीन कार्य योजना के तहत कार्रवाई करेगी।’’ भाषा निहारिका देवेंद्रदेवेंद्र

Bansal News bansal Delhi News india news in hindi india news delhi pollution Delhi AIR Pollution india headlines latest india news November. भारत Samachar दिल्ली सरकार दिल्ली प्रदूषण Pollution पटाखे Anti dust campaign Delhi Pollution Level Delhi pollution Reason highest pollution एंटी डस्ट अभियान पराली पर्यावरण विभाग प्रदूषण
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें