Delhi Air Pollution: नई दिल्ली। दिल्ली की जहरीली हवा इंसानों के साथ ही पक्षियों के लिए भी जानलेवा साबित हो रही है। पक्षियों को सांस लेने में तकलीफ होने के साथ ही आंखों में संक्रमण, नाक से पानी आने, विजिबिलिटी कम होने तथा निमोनिया के मामले सामने आ रहे हैं। विजिबिलिटी कम होने के पक्षी उड़ते हुए किसी इमारत से टकराकर चोटिल हो जा रहे हैं।
इलाज के लिए लाए जा रहे हैं पक्षी
ये मामले दो दिनों में काफी बढ़े हैं। स्थिति यह है कि दो दिनों में ही जहरीली हवा के शिकार 100 से अधिक पक्षियों को चांदनी चौक स्थिति पक्षी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। इनमें से कई की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पक्षियों के जानकारों के अनुसार यह हवा उनके जीवन पर भी भारी पड़ रही है, क्योंकि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। इसलिए वह मुंह से सांस ले रहे हैं।
इमारत से टकराकर हो रहे चोटिल
जहरीली हवा के चलते फेफड़ों में संक्रमण बढ़ रहा है और उन्हें निमोनिया हो जा रहा है। इसी तरह त्वचा में भी संक्रमण फैल रहा है। दिक्कत यह कि जहरीली हवा से दृश्यता काफी कम हो गई है। ऐसे में पक्षी सामने नहीं देख पा रहे हैं और किसी इमारत से टकराकर चोटिल हो जा रहे हैं। ऐसे में उनके पैर टूटने व पंखों के कट जाने के मामले आ रहे हैं।
पक्षी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. रामेश्वर यादव के अनुसार दो दिनों से प्रतिदिन करीब 50 पक्षी इलाज के लिए लाए जा रहे हैं। जहरीली हवा से पक्षी रास्ता भी भटक जा रहे हैं। बायोडायवर्सिटी पार्क के वैज्ञानिक प्रभारी डॉ. फैयाज खुदसर के अनुसार पक्षी जब प्रवास के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं तो वह अपनी अनुकूलता के हिसाब से स्थान का चयन करते हैं।
जहां वह आसानी से रह सके और उसके भोजन की व्यवस्था हो सके, लेकिन विजिबिलिटी कम होने से उनके रास्ता भटक जाने तथा ऐसे स्थान पर जाने जो उनके अनुकूल नहीं है कि संभावना काफी बढ़ जाती है, जहां उनकी जान को खतरा बढ़ जाता है।
कम हो जाता है प्रजनन
खुदसर के अनुसार, जहरीली हवा का असर तितलियों से लेकर अन्य जीव जंतुओं के प्रजनन और प्रवास पर भी असर डालता है। इस वातावरण में कई तितलियों की प्रजातियों का आना कम होने के साथ ही प्रजनन दर कम होने का खतरा होता है।
ये भी पढ़ें:
Haryana News: हरियाणा की ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ पर केजरीवाल का तंज, कही ये बात
Rajasthan Asembly Election: बीजेपी ने जारी की अंतिम लिस्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट
Weather Update Today: दिल्ली में बढ़ने लगी ठंड, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Rajasthan Asembly Election: कांग्रेस ने जारी की आखिरी लिस्ट, धारीवाल को भी टिकट, 199 सीटों पर नाम तय