Advertisment

Delhi AQI: दिल्ली में AQI 400 पार, बवाना में हवा का स्तर सबसे खराब, इन इलाकों में जारी हुआ रेड अलर्ट !

Delhi AQI: दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच चुका है। लोगों का सांस लेने के साथ-साथ आखों में जलन जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। दिल्ली के बवाना में हवा की क्वलिटी सबसे खराब बताई जा रही है

author-image
Shaurya Verma
delhi-air-pollution-aqi-400-toxic-air-smog-severe-category hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • दिल्ली में AQI 400 के पार, हवा बनी जहरीली
  • बवाना में सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज
  • डॉक्टरों ने N95 मास्क पहनने की सलाह दी
Advertisment

Delhi AQI: दिल्ली की हवा सर्दियों की शुरुआत के साथ ही एक बार फिर जहरीली होती जा रही है। सोमवार सुबह राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया, जो “गंभीर श्रेणी (Severe Category)” में आता है। प्रदूषण के इस खतरनाक स्तर ने दिल्ली को एक बार फिर “गैस चेंबर” में बदल दिया है।

सुबह और शाम के समय जब तापमान गिरता है, तो हवा में मौजूद PM 2.5 और PM 10 के सूक्ष्म कणों का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ जाता है, जिससे सांस लेना तक मुश्किल हो जाता है।

दिल्ली का औसत AQI 345 

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]Hero Image जहांगीरपुरी में AQI 389[/caption]

Advertisment

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार सुबह दिल्ली का औसत AQI 345 दर्ज किया गया है। यह पिछले दिन के 391 से मामूली सुधार दर्शाता है, लेकिन अब भी “बहुत खराब (Very Poor)” श्रेणी में ही आता है।

बवाना में स्थिति सबसे गंभीर रही, जहां AQI 412 रिकॉर्ड किया गया।

आनंद विहार, आईटीओ, वज़ीरपुर और नोएडा सेक्टर-62 में AQI 370 से 400 के बीच रहा।

इंडिया गेट, कार्तव्य पथ और साउथ दिल्ली के कई इलाकों में सुबह घना स्मॉग (Smog) छाया रहा।

Advertisment

नागरिकों और डॉक्टरों की बढ़ी चिंता

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण  के चलते नागरिकों का घर से निकलना दूभर हो गया है। एक स्थानीय निवासी ने सोशल मीडिया पर लिखा — “ड्यूटी पर जाते वक्त मास्क पहनना पड़ता है, फिर भी आंखों में जलन और गले में खराश होती है।”

डॉक्टरों का कहना है कि हवा में मौजूद PM 2.5 और PM 10 के स्तर सामान्य सीमा से कई गुना अधिक हैं, जिससे अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और हृदय रोगियों को गंभीर खतरा हो सकता है। विशेषज्ञों ने सुबह की सैर, व्यायाम और बच्चों को खुली हवा में खेलने से बचने की सलाह दी है।

सरकार और प्रशासन की तैयारी 

publive-image

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नागरिकों से अपील की है कि वे कार पूलिंग (Car Pooling) अपनाएं और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें ताकि प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जा सके। हालांकि, अभी तक GRAP-3 (Graded Response Action Plan) लागू नहीं किया गया है, लेकिन प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है।

Advertisment

इन सावधानियों को ध्यान में रखें 

पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आने वाले दिनों में हवा की गति नहीं बढ़ी तो स्मॉग और ज्यादा खतरनाक हो सकता है। नागरिकों को निम्नलिखित सावधानियाँ अपनानी चाहिए —

सुबह और शाम के समय घर से निकलने से बचें।

बाहर जाने पर N95 मास्क जरूर पहनें।

घर में एयर प्यूरीफायर का प्रयोग करें।

ऐसे पौधे लगाएं जो हवा को शुद्ध करते हैं।

बच्चों और बुजुर्गों को खुले में खेलने या घूमने से रोकें।

जानें विशेषज्ञों ने क्या कहा 

विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण की प्रमुख वजह खेतों में पराली जलाना, वाहनों से निकलने वाला धुआं, निर्माण स्थलों से उठने वाली धूल और ठंडी हवाओं के चलते प्रदूषक कणों का जमीन के नजदीक जमा हो जाना है। राजधानी की हवा में पीएम 2.5 और पीएम 10 कणों का स्तर खतरनाक सीमा तक पहुंच गया है।

फरीदाबाद में 350 किलो विस्फोटक बरामद, जम्मू-कश्मीर पुलिस का बड़ा खुलासा, डॉक्टर के घर से मिली 2 AK-47 और भारी गोला-बारूद

Advertisment

faridabad-300-kg-rdx-recovery-dr-adil-ahmed-ak47-jammu-kashmir-terror-link-hindi-news-zxc

हरियाणा के फरीदाबाद से एक आतंकी साजिश (Terror Plot in India) का पर्दाफाश हुआ है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ( ने रविवार को एक गुप्त ऑपरेशन में एक कश्मीरी डॉक्टर (Kashmiri Doctor Adil Ahmed) के किराए के कमरे से 350 किलो विस्फोटक... पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

delhi pollution Delhi Air Quality delhi aqi delhi pollution news smog in delhi grap 3 Delhi AQI 400 Delhi air poisonous PM 2.5 PM 10 Air Pollution Delhi 2025 delhi-air-pollution-aqi-400-toxic-air-smog-severe-category hindi news zxc
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें