आपको बताते चलें कि, यह विरोध प्रदर्शन AIIMS के नर्सिंग अधिकारी हरीश काजला के निलंबन के के खिलाफ की जा रही है। जहां पर बताया जा रहा है कि, नर्सेज यूनियन ने हरीश काजला का निलंबन तत्काल वापस लेने की मांग की है।
AIIMS के नर्सिंग अधिकारी हरीश काजला के निलंबन के के खिलाफ अस्पताल के नर्स संघ के अध्यक्ष और नर्सिंग स्टाफ आज से अनिश्चितकालीन के लिए हड़ताल पर जाने वाले हैं।
नर्सेज यूनियन ने हरीश काजला का निलंबन तत्काल वापस लेने की मांग की है। pic.twitter.com/5UkvQcE3vI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2022