Advertisment

Delhi AIIMS Server Down: अचानक ठप्प हुआ AIIMS का सर्वर ! मरीजों के रजिस्ट्रेशन में आई दिक्कत, साइबर अटैक का खतरा

author-image
Bansal News
Delhi AIIMS Server Down: अचानक ठप्प हुआ AIIMS का सर्वर ! मरीजों के रजिस्ट्रेशन में आई दिक्कत, साइबर अटैक का खतरा

नई दिल्ली। Delhi AIIMS Server Down इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी से सामने आ रही है जहां पर देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल AIIMS का सर्वर बीते दिन बुधवार अचानक ठप्प हो गए जिसके चलते है अस्पताल में मरीजों के रजिस्ट्रेशन और सैंपल लेने की प्रक्रिया का काम पूरी तरह प्रभावित रहा। यहां पर इसे लेकर एजेंसियों ने कहा कि, एम्स के सर्वर पर साइबर अटैक की आशंका हो सकती है।

Advertisment

पूरी तरह खत्म हुआ सिस्टम

यहां पर बताया जा रहा है कि, सिस्टम पूरी तरह से खत्म हो चुका है और एजेंसियां ​​इसे फिर से शुरू करने की कोशिश कर रही हैं। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के मुताबिक यह रैंसमवेयर वायरस अटैक हो सकता है। इसकी वजह से हॉस्पिटल में इंटरनेट बंद है और सभी काम मैन्युअली किए जा रहे हैं। यहां पर देश का बड़ा अस्पताल होने के नाते राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्रियों और अन्य प्रमुख व्यक्तियों का हेल्थ डेटा रहता है। मामले में साइबर क्राइम एजेंसियों को द्वारा भी जांच की जा सकती है।

जानें क्या होता है रैनसमनेयर का अटैक

आपको बताते चलें कि, रैनसमवेयर एक तरह का मालवेयर होता है, जो आपके कंप्यूटर में घुसकर एक्सेस हासिल कर लेता है। वो आपकी सभी फाइल को एन्क्रिप्टेड कर देता है। डेटा और एक्सेस वापस देने के एवज में फिरौती की मांग करता है। आसान भाषा में इसे किडनैपिंग समझ सकते हैं। कोई लुटेरा आपके सिस्टम और डेटा को कैद कर लेता है और उसके बदले फिरौती मांगता है।

Delhi news hindi news delhi aiims delhi aiims news new-delhi-city-crime delhi cyber crime AIIMS ransomware attack AIIMS server AIIMS server hack Delhi AIIMS server down Delhi AIIMS server hack Ransomware Cyber attack
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें