/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/aiims-delhi.jpg)
Image Source: Twitter@ANI
Delhi AIIMS Nurses Union Indefinite Strike: देश में जारी किसान आंदोलन और कोरोना के कहर के बीच अब दिल्ली एम्स का नर्स यूनियन अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर आया है। दिल्ली एम्स का नर्स यूनियन छठवें केंद्रीय वेतन आयोग (6th Central Pay Commission) से संबंधित मांगों और अपनी अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया है। वहीं एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने हड़ताल कर रहे नर्सों से काम पर वापस लौट आने की अपील की है।
Our Union is ready for talks with the administration. We are feeling bad for patients but we're helpless as our demands haven't been met. We had given notice for strike a month ago but even then the administration didn't listen to our demands: President, AIIMS Nurses Union, Delhi https://t.co/aEjKJO4VWVpic.twitter.com/LpT06KjPLN
— ANI (@ANI) December 15, 2020
एम्स नर्स यूनियन के अध्यक्ष ने कहा, हमारा संघ प्रशासन के साथ बातचीत के लिए तैयार है। हम मरीजों के लिए बुरा महसूस कर रहे हैं लेकिन हम असहाय हैं क्योंकि हमारी मांग पूरी नहीं हुई है। हमने एक महीने पहले हड़ताल का नोटिस दिया था, लेकिन तब भी प्रशासन ने हमारी मांगों को नहीं सुना।
निदेशक ने की वापस काम पर लौट आने की अपील
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा, नर्स यूनियन ने 23 मांगें रखी थी। एम्स ने उन्हें सभी मसलों को सुलझाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने हड़ताल पर गए नर्स यूनियन से अपील करते हुए कहा कि, मैं सभी नर्सों और नर्सिंग अधिकारियों से अपील करता हूं कि वे हड़ताल पर नहीं जाएं। आप सभी वापस आएं, काम करें और इस महामारी से निपटने में हमारा सहयोग करें।
It's unfortunate the union has gone on a strike now, only a few months from when a vaccine will provide the solution. I appeal to all nurses & nursing officers to not go on strike & come back & work and help us get through the pandemic: Dr Randeep Guleria, Director, AIIMS Delhi https://t.co/IuOW2o1n8jpic.twitter.com/F6CQFF97TI
— ANI (@ANI) December 14, 2020
जानकारी के मुताबिक, करीब 5,000 नर्स आज से हड़ताल पर चले गए जिससे मरीजों की देखभाल सेवाएं बाधित हो गई हैं। बताया जा रहा है कि, छठवें केंद्रीय वेतन आयोग की मांग के अलावा नर्स भर्ती में लैंगिक आरक्षण को खत्म करने, अनुबंध पर नियुक्तियां बंद करने की भी मांग कर रहे हैं। निदेशक को लिखे गए पत्र में संघ ने कहा है, एम्स प्रशासन ने कोई ठोस उपाय नहीं किए और 6वें केंद्रीय वेतन आयोग से जुड़ी उनकी मांगों को खारिज कर दिया गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us