उदयपुर। स्मार्ट सिटी उदयपुर को बहुत ही जल्द नई सौगात Delhi-Ahmedabad Bullet Train मिलने जा रही है। दरअसल, दिल्ली से अहमदाबाद के बीच 350 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से चलने वाली बुलेट ट्रेन शुरू होने वाली है।
बता दें कि, यह ट्रैक राजस्थान के 7 जिलों अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर Delhi-Ahmedabad Bullet Train जिले से गुजरेगा। इसमें उदयपुर जिले का ट्रैक कुल 127 किलोमीटर का रहेगा।
इसके साथ ही, नेशनल हाई स्पीड रेल कॉपार्रेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा के समक्ष Delhi-Ahmedabad Bullet Train इस प्रोजेक्ट को लेकर प्रजेंटेशन दिया और इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर विस्तार से चर्चा की।
प्रजेंटेशन दौरान कलेक्टर देवड़ा ने अधिकारियों से हर विषय-वार पर जानकारी लेकर चर्चा की और कहा कि इसमहत्वपूर्ण Delhi-Ahmedabad Bullet Train प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयन के लिए सर्वे और अन्य कार्यों में जिला प्रशासन द्वारा पूरा-पूरा सहयोग दिया जाएगा।