Advertisment

Delhi Acid Attack: दिल्ली में DU की सेकेंड ईयर की छात्रा पर एसिड से हमला,दोनों हाथ झुलसे,छात्रा के परिचित ने किया हमला

Delhi Acid Attack: घटना स्थल कॉलेज से कुछ ही दूरी पर होने के कारण छात्रों में दहशत का माहौल है।

author-image
anurag dubey
Kanpur Police Mock Drill: नई सड़क पर अचानक आने लगी गोली और बम की आवाज, फिर सड़कों पर उतरा भारी पुलिस बल, देखें वीडियो

delhi acid attack

हाइलाइट्स 

  • दिल्ली में DU की सेकेंड ईयर की छात्रा पर एसिड से हमला
  • सेकेंड ईयर की छात्रा का हाथ जला
  • पुलिस ने शुरू की जांच
Advertisment

Delhi Acid Attack: देश की राजधानी दिल्ली में डीयू (DU) की सेकेंड ईयर की छात्रा पर कॉलेज के कुछ ही दूरी पर एसिड हमला हुआ है। लक्ष्मीबाई कॉलेज (Laxmibai College) की दूसरी वर्ष की छात्रा पर उसके परिचित युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर एसिड फेंक दिया। पीड़िता के दोनों हाथ झुलस गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तीनों आरोपी फरार हैं।

जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार, 26 अक्टूबर की सुबह की है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को दीपचंद बंधु अस्पताल (Deep Chand Bandhu Hospital) से सूचना मिली कि मुकुंदपुर (Mukundpur) निवासी 20 वर्षीय युवती को एसिड जलन की गंभीर चोटों के साथ भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और पीड़िता का बयान दर्ज किया।

यह भी पढ़ें: UP Weather 27 October 2025: बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान से UP मौसम चेंज, 27 से 31 भारी बारिश की चेतावनी

Advertisment

आरोपी ने बाइक से रोककर फेंका एसिड

पीड़िता ने बताया कि वह दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के अंतर्गत आने वाले लक्ष्मीबाई कॉलेज (Laxmibai College, Ashok Vihar) में द्वितीय वर्ष की छात्रा है। रविवार को वह क्लास के लिए कॉलेज जा रही थी, तभी उसके परिचित जितेंद्र (Jitendra), जो मुकुंदपुर का ही रहने वाला है, अपने दो दोस्तों इशान (Ishan) और अरमान (Armaan) के साथ बाइक पर आया।
पीड़िता के अनुसार, इशान ने अरमान को एक बोतल दी और अरमान ने अचानक उस पर एसिड फेंक दिया। उसने अपना चेहरा बचाने की कोशिश की, लेकिन दोनों हाथ गंभीर रूप से झुलस गए।

पहले भी कर चुका था पीछा

छात्रा ने बताया कि आरोपी जितेंद्र पहले भी उसका पीछा करता था और करीब एक महीने पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह हमला उसी रंजिश का नतीजा माना जा रहा है। एसिड फेंकने के बाद तीनों आरोपी बाइक से फरार हो गए। राहगीरों की मदद से घायल छात्रा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता के दोनों हाथों पर गंभीर जलन है, लेकिन उसकी हालत फिलहाल स्थिर है।

Lucknow Agra Expressway Bus Accident: आगरा एक्सप्रेस-वे पर AC बस में लगी भीषण आग, 70 यात्रियों की जान बाल-बाल बची

Advertisment

लखनऊ के आगरा एक्सप्रेस-वे (Agra Expressway) पर चलती AC बस (AC Bus) में टायर फटने के बाद भीषण आग (Massive Fire) लग गई। हादसे के वक्त बस में करीब 70 यात्री सवार थे, जो दिल्ली से गोंडा (Delhi to Gonda) जा रहे थे। सभी यात्री सुरक्षित बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। यात्रियों ने कहा – “छठी मैया ने बचा लिया।” पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

crime news delhi police Delhi Acid Attack दिल्ली Delhi डीयू छात्रा (DU Student) एसिड अटैक (Acid Attack) दिल्ली पुलिस (Delhi Police) दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) महिला सुरक्षा (Women Safety) नॉर्थ कैंपस (North Campus) दिल्ली महिला आयोग (DCW) DU Student Attack Laxmibai College Ashok Vihar Mukundpur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें