Advertisment

Delhi: झूठा निकला एसिड अटैक केस, छात्रा के पिता ने रची थी साजिश

author-image
Bansal news
Delhi: झूठा निकला एसिड अटैक केस, छात्रा के पिता ने रची थी साजिश

दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर एसिड अटैक का मामला झूठा निकला है...पुलिस ने छात्रा के पिता अकील खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी...उसने कबूल किया कि तीन युवकों को फंसाने के लिए एसिड अटैक की साजिश रची थी...ज्वलनशील पदार्थ एसिड नहीं बल्कि टॉयलेट क्लीनर था...दरअसल, DU के लक्ष्मीबाई कॉलेज की छात्रा ने दावा किया था कि 26 अक्टूबर की सुबह अशोक विहार इलाके में कॉलेज जाते वक्त तीन युवकों जितेंद्र, ईशान और अरमान ने उस पर एसिड फेंका था... बाद में मौके से फरार हो गए थे... छात्रा ने कहा था कि जितेंद्र काफी समय से उसका पीछा भी कर रहा था..पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि छात्रा के पिता पर जितेंद्र की पत्नी ने रेप का केस दर्ज कराया था... शिकायत में कहा गया था कि अकील की फैक्ट्री में काम करने के दौरान उसका यौन शोषण किया गया था... उसके निजी फोटो भी खींचे गए थे...

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें