नई दिल्ली। Delhi Kanjhawala Case राजधानी के चर्चित कंझावाला केस में बड़ा खुलासा सामने आया है जहां पर स्कूटी पर अंजलि के पीछे बैठी दोस्त निधि एक मामले में पहले ही गिरफ्तार हो चुकी है 2020 में निधि NDPS एक्ट के तहत ड्रग्स केस में गिरफ्तार हो चुकी है। वह जमानत पर बाहर चल रही है।
6 जनवरी 2020 को गांजा समेत पकड़ा
यहां पर बताया जा रहा है कि, अंजलि की दोस्त निधि एक मामले में फंस चुकी है जहां पर 2 साल पहले वह 6 जनवरी 2020 को तेलंगाना से गांजा लेकर आगरा रेलवे स्टेशन गई थी जहां पर उसके साथ दो साथी समीर और रवि नाम के दो लड़के भी गिरफ्तार हुए थे। फिलहाल निधि जमानत पर बाहर है। बताया जा रहा है कि, निधि और उसके साथी आगरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर एक बेंच पर बैठे हुए थे। वे पुलिस को देखकर घबरा गए और तुरंत अपना बैग लेकर भागने लगे। रोकने पर भी नहीं रुके। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। तीनों ने ही बैग में गांजा होने की बात को स्वीकारा था।
सामने आया था वीडियो
आपको बताते चलें कि, इस मामले में दिल्ली पुलिस की जांच तेज होती जा रही है जहां पर अब तक इस मसले का कोई जवाब नहीं निकल सका है। बीते दिन पहले एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया था जिसमें निधि और अंजलि के साथ स्कूटी पर एक लड़का था। इसके अलावा अंजलि के दोस्तों ने निधि और अंजलि के बीच पैसे को लेकर झगड़ा करने की बात कही थी।