Advertisment

Delhi Accident Big breaking: ओखला में बड़ा हादसा ! बस ने तीन वाहनों को मारी टक्कर, गई कई जान

author-image
Bansal News
Faridabad-Gurugram Route BigAccident: तेज रफ्तार डंपर ने कार को मारी टक्कर ! हादसे में 6 लोगों ने तोड़ा दम

नई दिल्ली। Delhi Accident Big breaking दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला इलाके में ग्रामीण परिवहन वाहन (आरटीवी) की बस ने एक रिक्शा, ऑटोरिक्शा और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 40 वर्षीय रिक्शा चालक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए।

Advertisment

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को शुक्रवार रात करीब आठ बजे कालकाजी डिपो के पास सी-लाल चौक पर हादसे की सूचना मिली। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस को एक रिक्शा, मोटरसाइकिल और बस मिली। उन्होंने कहा कि फोन करने वाले इंद्रजीत ने मौके पर पुलिस टीम से मिलकर बताया कि बस चालक ने संतुलन खो दिया और एक रिक्शा, ऑटो-रिक्शा और फिर एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

अधिकारी ने बताया कि हादसे में रिक्शा चालक इस्माइल की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि नवीन शाहदरा निवासी ऑटो रिक्शा चालक सुरेश (35) और उप्र के बुलंदशहर निवासी मोटरसाइकिल सवार रणधीर (30) को इलाज के लिए एम्स ले जाया गया है। अधिकारी ने कहा कि तुगलकाबाद एक्सटेंशन निवासी आरटीवी चालक ज्योतिर्मय घोष (26) को मौके से गिरफ्तार किया गया है।

Breaking News delhi road accident accident Delhi News car accident Delhi Fire Delhi Fire News Delhi Accident Delhi Road Accident accident in delhi major car accident delhi road accident in delhi delhi fire accident accident delhi gurgaon expressway Nashik Bus Accident delhi building fire delhi fire death count delhi fire death toll delhi fire video delhi latest accident news delhi road accident news fire accident in delhi mundka delhi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें