/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/dehli-news.jpg)
नई दिल्ली। किसी पार्लर द्वारा यदि Dehli News आपके बालों की गलत कटिंग कर दी जाए तो आप क्या करेंगे। ज्यादा से ज्यादा उस पर गुस्सा होंगे या उसके पैसे नहीं देंगे। लेकिन जरा सोचिए अगर पार्लर वालों की इस गलती पर ​आपको करोड़ो रुपए मिल जाएं तो क्या होगा। ऐसा सुनकर आप हैरान होंगे। पर यह सच हैं।
दिल्ली में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक सैलून को एक मॉडल के गलत तरीके से बाल काटना भारी पड़ गया। इतना ही नहीं पार्लर की इस गलती पर राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निस्तारण आयोग (NCDRC) ने 2 करोड़ का मुआवजा देने का आदेश जारी किया है।
यहां का है मामला
मॉडल आशना रॉय का दावा है कि वे वर्ष 2018 में उन्होेंने Dehli News दिल्ली की एक होटल स्थित सैलून से हेयर कट कराया था। वे अपने बालों के ट्रीटमेंट के लिए गई थीं। महिला ने सैलून को जो कटिंग बताई। उसने उसकी जगह कोई दूसरी कटिंग करते हुए गलत तरीके से बाल काट दिये। इससे महिला को नुकसान हुआ और उसने इसकी शिकायत कोर्ट में की। तीन साल केस चलने के बाद कोर्ट ने सैलून को 2 करोड़ रुपये का मुआवजा देने का फरमान सुना दिया है। मॉडल कई बड़े 'हेयर-केयर ब्रांड' के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं। करीब तीन साल तक चले इस केस में राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निस्तारण आयोग (NCDRC) ने दिल्ली के उस सैलून (Salon) को महिला को दो करोड़ मुआवजा (Compensation) देने का आदेश दिया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें