Dehli News: केंद्रीय मंत्रालयों सहित सरकारी निकायों के फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लोगों को ठगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
इन आरोपियों ने की ठगी
उन्होंने बताया कि गुजरात के नर्मदा जिले के निवासी खत्री इकबाल अहमद (50) और उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के निवासी हिमांशु पाण्डेय (35) ने राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) के बोर्ड में नियुक्ति के बहाने नामी लोगों से ठगी की।
अपर सचिव ने फर्जी नियुक्ति पत्र की शिकायत दर्ज कराई
पुलिस के अनुसार, मामला तब सामने आया जब स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में अपर सचिव चंदन कुमार ने मंत्रालय के नाम पर किसी के फर्जी नियुक्ति पत्र की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अपनी शिकायत में मंत्रालय द्वारा कथित रूप से जारी एक नियुक्ति पत्र की प्रति भी लगाई।
यह था पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि पत्र में कहा गया कि एनएमसी के अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा का कार्यकाल जनवरी में समाप्त हो गया और गुजरात आयुर्विज्ञान परिषद के सदस्य डॉ सुरेश के. पटेल को एनएमसी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है तथा वह तीन अप्रैल से 10 अप्रैल तक अपना पदभार ग्रहण कर सकते हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, नियुक्ति पत्र फर्जी था।
वड़ोदरा और लखनऊ से किया गिरफ्तार
विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने अहमद को गुजरात के वड़ोदरा से गिरफ्तार किया। यादव ने बताया कि पूछताछ के दौरान अहमद ने खुलासा किया कि वह पाण्डेय के लिए काम करता था। उन्होंने कहा कि अहमद के साथ एक टीम लखनऊ गई और पाण्डेय को चारबाग रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ लिया।
फर्जी सरकारी नौकरी का गिरोह
पुलिस ने बताया कि पाण्डेय ने कबूल किया कि वह अहमद और अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर फर्जी सरकारी नौकरी का गिरोह चलाता था तथा 2021 में, गुजरात की राजकोट पुलिस की जिला अपराध शाखा द्वारा सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी और फर्जी नियुक्ति पत्र के मामले में इन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
ये भी पढ़ें:
20 May Ka Panchang: शुभ काम करने से पहले जान लें आज का पंचांग, शुभ मुहूर्त
MP Election 2023: BJP का नया नारा, अबकी बार दो सौ पार,अब बंटाधार से आर-पार
SRH vs MI IPL 2023: मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद, क्या सनराइजर्स देगी जीत का मौका