हाइलाइट्स
-
किसान महाकुंभ का आयोजन आज
-
साइंस कॉलेज मैदान में होगा कार्यक्रम
-
कृषक उन्नति योजना की होगी शुरुआत
Rajnath Singh: आज रायपुर में किसान महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. यह किसान महाकुंभ रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित होगा. बताया जा रहा है आगामी लोकसभा चुनाव के नज़रिये से महत्वपूर्ण है.
आज दोपहर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) वायुसेना के स्पेशल क्राफ्ट से 11:30 बजे रायपुर पहुचेंगे. एयरपोर्ट पहुँचने के बाद राजनाथ सिंह प्रदेश कार्यालय जाएंगे. जिसके बाद वे किसान महाकुंभ के लिए साइंस कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे.
जहां 1:30 बजे किसान महाकुंभ में किसानों को संबोधित करेंगे. साथ ही किसानों के खाते में अंतर राशि डालेंगे.
कृषक उन्नति योजना की होगी शुरुआत
आज राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के रायपुर दौरे पर किसानों के हित में लाई गई कृषक उन्नति योजना का शुभआरंभ करेंगे. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कृषक उन्नति योजना के तहत लाभार्थी किसानों/ कृषकों को लाभ प्रदान किए जायेंगे.
सरकार द्वारा लाभार्थी किसानों से धान की खरीद की जाएगी. किसान से धान 3,100/- रूपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदें जायेंगे. सरकार द्वारा 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीद की जाएगी.
हर पंचायत भवन में बैंको के नकदी आहरण काउंटर स्थापित किये जायेंगे. धान खरीदने से पहले ही सरकार द्वारा बोरियो की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी.
3100/- क्विंटल की दर से मिलेगी अंतर राशि
इस कृषक उन्नति योजना के बारे में छत्तीसगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जानकारी दी थी. विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर किसान से धान खरीदी की घोषणा की थी.
बता दें धान की खरीदी फिलहाल समर्थन मूल्य पर हो रही है. इसी योजना के तहत किसानों को समर्थन मूल्य से 3100 रुपये के बीच के अंतर की राशि मिलेगी. धान किसानों को करीब 900 रुपये प्रति क्विंटल अंतर की राशि मिलनी है.