/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Defence-Correspondents-Course-2023.jpg)
Defence Correspondents Course 2023: 21 अगस्त, 2023 को पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी), में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मीडिया संगठनों के पत्रकारों के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित तीन सप्ताह के रक्षा संवाददाता पाठ्यक्रम (डीसीसी) का 2023 संस्करण विशाखापत्तनम में शुरू हुआ।
मैरीटाइम वारफेयर सेंटर में रक्षा पत्रकारिता पाठ्यक्रम की जानकारी दी गई।
जिसमें वाइस एडमिरल समीर सक्सेना एवीएसएम, एनएम चीफ ऑफ स्टाफ, ईएनसी ने उद्घाटन भाषण दिया और रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता और अपर महानिदेशक (मीडिया और संचार) श्री ए. भारत भूषण बाबू ने व्याख्यान दिए।
क्या है उद्देश्य
डीसीसी का उद्देश्य मीडिया और सेना को निकट लाना है और सभी स्तरों पर पत्रकारों के एक समूह को सशस्त्र बलों के बेहतर मूल्यांकन और समुद्री पर्यावरण से संबंधित जानकारियां देने में सक्षम बनाना है।
एक सप्ताह का होगा कोर्स
एक सप्ताह के नौसैनिक कोर्स के दौरान, प्रतिभागियों को नौसेना और तटरक्षक बल के विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारियां दी जाएंगी।
वे पत्रकारों को नौसेना के संचालन, नौसेना कूटनीति, मानवीय सहायता और आपदा राहत और नौसेना और तटरक्षक बल की संगठनात्मक संरचना सहित नौसेना के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराएंगे।
प्रतिभागियों ने इस दिन जहाज और पनडुब्बी का दौरा किया
पाठ्यक्रम के तहत, प्रतिभागियों ने 21 अगस्त 2023 को भारतीय नौसेना के जहाज और पनडुब्बी का दौरा किया और उन्हें जहाज पर जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई।
प्रतिभागियों का इस सप्ताह नौसेना डॉकयार्ड, नौसेना वायु स्टेशन और विशाखापत्तनम में तटरक्षक जहाजों पर एक निर्धारित दौरा भी होगा।
भारतीय नौसेना के अग्रिम पंक्ति के युद्धपोत पर समुद्री उड़ान पाठ्यक्रम नौसैनिक चरण का मुख्य आकर्षण है, जो पत्रकारों को समुद्र में नौसैनिक अभियानों के बारे में जानकारी प्रदान करेगा।
ये भी पढ़ें:
Script Writer Career: स्क्रिप्ट राइटर कैसे बनें और कैसे दें करियर को ऊँची उड़ान, जानें जरुरी योग्यता
Palak Paneer Recipe: घर पर बनाए ढाबा स्टाइल पालक पनीर, जानें सबसे आसान रेसिपी
Defence Correspondents Course 2023, DCC Course, Visakhapatnam, ENC, रक्षा संवाददाता पाठ्यक्रम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें