हाइलाइट्स
-
MLA फंड मिलने के बाद इस्तीफा देंगे दलबदलू विधायक
-
विधायक विकास निधि जारी होने के इंतजार
-
आचार संहिता के कारण नहीं मिल पाई राशि
MP Congress MLA Resignation: लोकसभा चुनाव होने के बाद अमरवाड़ा में उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। इसके साथ ही विजयपुर, बीना और बुधनी में भी उपचुनावों के कयास लगाए जा रहे हैं। बता दें कि फिलहाल यहां के तीनों ही विधानसभा क्षेत्रों के वर्तमान विधायकों ने अभी इस्तीफा नहीं दिया है।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस के 3 MLA बीजेपी में शामिल हुए थे। इनमें से अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने BJP की सदस्यता लेने से पहले ही कांग्रेस छोड़ दिया था और विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया था।
यहां आने वाली 10 जुलाई को उपचुनाव होना है। लेकिन बीना की विधायक निर्मला सप्रे और विजयपुर विधायक रामनिवास रावत ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है।
विधायक विकास निधि जारी होने के इंतजार
आपको बता दें कि सागर जिले की बीना सीट से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने 5 मई को बीजेपी जॉइन कर ली थी। निर्मला ने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को करारा झटका दिया था।
दलबदल के बाद भी निर्मला ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया। दरअसल, इस्तीफा देने वाले विधायक विकास निधि जारी होने के इंतजार में हैं। बता दें कि विधायकों को विकास कार्यों के लिए प्रत्येक साल ढाई करोड़ रुपए विधायक निधि की राशि मिलती है।
आचार संहिता की वजह से नहीं मिली राशि
विधायकों का कहना है कि विधायक चुने जाने के बाद लोकसभा चुनाव आचार संहिता लागू हो गई थी। इसके कारण से विधायक निधि जारी नहीं हो पाई। फिलहाल कुछ दिन पहले ये सूचना आई है कि करीब 80-90 लाख रुपए जारी हुए हैं। इस राशि को क्षेत्र के तमाम विकास कार्यों में ले सकेंगे।
निर्मला सप्रे के मुताबिक, सत्ता जहां होती है, विकास भी वहीं होता है। बीजेपी पिछले 50 से 20 सालों से सत्ता में है। विकास कार्य लगातार होते रहे हैं। चूंकि, पूरे लोकसभा क्षेत्र में मैं इकलौती विधायक थी।
मैने चुनाव के दौरान जनता से ये वादे किए थे कि जनता और किसानों के लिए काम करूंगी, जो किन हीं हो रहे थे। मैं विकास धारा से जुड़ी हुई हूं।
निर्मला सप्रे के अनुसार, हम लोगों की विकास निधि आने में है।
करीब एक करोड़ रुपए आएंगे। हम चाहते हैं कि जनता को जो सौगात मिलना है, पहले मैं वो दे दूं। रही बात इस्तीफे की तो आज नहीं तो कल तो देना ही ही। मै विकास के साथ हूं।
ये खबर भी पढ़ें: MP में होगी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी: डॉ राजौरा का मुख्य सचिव बनना लगभग तय, दो DGP के साथ बदल सकते हैं कई जिलों के कलेक्टर