Advertisment

Defamation Case : केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री, जानिए पूरा विवाद..

Defamation Case : केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री, जानिए पूरा विवाद.. Defamation Case: Punjab Chief Minister will file a defamation case against Kejriwal, know the whole controversy.

author-image
Bansal News
Defamation Case : केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री, जानिए पूरा विवाद..

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को कहा कि वह ‘आप’ नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। अवैध खनन मामले में चन्नी के भतीजे सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी करने के बाद केजरीवाल ने कांग्रेस नेता की ईमानदारी पर सवाल उठाए थे। चन्नी ने आरोप लगाया कि दूसरों की छवि बिगाड़ने के लिए उन पर बेबुनियाद आरोप लगाना केजरीवाल की आदत है। कांग्रेस नेता ने कहा कि अतीत में देखा जा चुका है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को बाद में कैसे भाजपा नेता नितिन गडकरी, दिवंगत अरुण जेटली और शिरोमणि अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगनी पड़ी थी। अपने निर्वाचन क्षेत्र चमकौर साहिब में संवाददाताओं से बातचीत में चन्नी ने दावा किया कि ‘आप’ नेता ने सारी हदें पार कर दी हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा।

Advertisment

केजरीवाल मेरा नाम क्यों घसीट रहे हैं

मैंने अपनी पार्टी से इस बाबत अनुमति मांगी है। मैं ऐसा करने को मजबूर हूं...। वह मुझे बेईमान बताते फिर रहे हैं और अपने ट्विटर हैंडल पर भी इसका जिक्र किया है।’ ईडी के छापों के बाद विपक्षी दलों, खासकर ‘आप’ ने चन्नी और कांग्रेस पर हमला तेज कर दिया है। दिन की शुरुआत में केजरीवाल ने कहा था कि चन्नी के भतीजे के घर से करोड़ों रुपये जब्त होते देख पंजाब की जनता स्तब्ध है। उन्होंने दावा किया था कि चन्नी अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों में चमकौर साहिब सीट पर जीत नहीं दर्ज कर पाएंगे। केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चन्नी ने कहा, ‘हुआ कुछ और है, पैसे किसी और के पास से मिले हैं, छापे कहीं और पड़े हैं, लेकिन केजरीवाल सोशल मीडिया पर ईडी की कार्रवाई में जब्त नोटों की गड्डी के साथ मेरी फोटो लगाकर मुझे बेईमान बता रहे हैं। क्या उन्होंने तब खुद को बेईमान बताया था, जब उनका भांजा पकड़ा गया था।’ चन्नी ने सवाल किया, ‘मेरे पास कौन सा पैसा आया? मेरी इसमें क्या गलती है? केजरीवाल मेरा नाम क्यों घसीट रहे हैं? पंजाब में दस जगहों पर छापे पड़े थे, जिसमें किसी और के पैसे जब्त हुए थे, केजरीवाल मुझे इस मामले से क्यों जोड़ रहे हैं?’

Punjab politics Punjab Arvind Kejriwal Kejriwal CM Arvind kejriwal Punjab news Delhi Chief Minister defamation case Charanjit Singh Channi arvind kejriwal latest " 2022 Punjab Assembly polls " Punjab poll" "Charanjit Channi Vs Arvind Kejriwal" arvind kejriwal (award winner) arvind kejriwal aap arvind kejriwal apology arvind kejriwal defamation case Bathinda bjp and kejriwal close defamation case bjp defamation case against arvind kejriwal & aap criminal defamation case defamation defamation case on arvind kejriwal dehli cm arvind kejriwal defamation case kejriwal defamation case kejriwal put an end to defamation case जानें पूरा मामला"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें