Advertisment

Defamation Case: राहुल गांधी को बड़ा झटका, गुजरात HC से नहीं मिली अंतरिम राहत

Defamation Case: गुजरात उच्च न्यायालय ने ‘मोदी उपनाम’ टिप्पणी से संबंधित आपराधिक मानहानि मामले में दोषसिद्धि के खिलाफ कांग्रेस नेता...

author-image
Bansal news
Defamation Case: राहुल गांधी को बड़ा झटका, गुजरात HC से नहीं मिली अंतरिम राहत

Defamation Case: गुजरात उच्च न्यायालय ने ‘मोदी उपनाम’ टिप्पणी से संबंधित आपराधिक मानहानि मामले में दोषसिद्धि के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मंगलवार को अंतरिम राहत प्रदान करने से इनकार कर दिया और कहा कि वह ग्रीष्मावकाश के बाद अंतिम आदेश सुनाएगा। गांधी (52) की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने इस मामले में दोनों पक्षों की दलीलें पूरी होने के बाद ‘तत्कालिकता’ का हवाला देते हुए अदालत से अंतरिम या अंतिम आदेश जारी करने का अनुरोध किया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2023: जब प्रीति जिंटा ने खिलाड़ियों के लिए बनाए थे 120 आलू पराठे, जानिए पूरा मामला

गुजरात हाईकोर्ट ने क्या कहा?

गुजरात हाईकोर्ट के  न्यायमूर्ति हेमंत प्रच्छक ने कहा कि इस चरण में अंतरिम संरक्षण नहीं दिया जा सकता। न्यायमूर्ति प्रच्छक ने कहा कि वह रिकॉर्ड और कार्यवाही की अधिकृत रपट पढ़ने के बाद ही अंतिम आदेश सुनाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने ग्रीष्मावकाश के बाद फैसला सुनाने की बात कही। गुजरात उच्च न्यायालय में आठ मई से तीन जून तक ग्रीष्मावकाश है।

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Weather: 6 मई तक गरज के साथ बारिश के आसार, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी

Advertisment

मुख्य शिकायतकर्ता ने क्या कहा?

बीजेपी गुजरात के विधायक एवं मामले के शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी की ओर से पेश अधिवक्ता निरुपम नानावती ने गांधी को अंतरिम राहत प्रदान करने के सिंघवी के अनुरोध का पुरजोर विरोध किया। इस मामले में सूरत की एक अदालत ने उन्हें दोषी ठहराते हुए दो साल जेल की सजा सुनाई थी, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें लोकसभा की सदस्यता के अयोग्य ठहरा दिया गया था। वह केरल की वायनाड संसदीय सीट से 2019 में निर्वाचित हुए थे। सत्र अदालत ने भी दोषसिद्धि पर रोक लगाने की उनकी याचिका खारिज कर दी थी, जिसके खिलाफ गांधी ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

ये भी पढ़ें: 

Indian Archers Asia Cup 2023: एशिया कप के दूसरे चरण में भारतीय तीरंदाजों का बेहतर प्रदर्शन, फाइनल में बनाई जगह

The Kerala Story Controversy: ‘द केरल स्टोरी’ के मेकर्स का यू-टर्न, फिल्म में किए अहम बदलाव

Advertisment

Go First Airline: 3 और 4 मई को अस्थायी तौर पर निलंबित उड़ाने, एयरलाइन ने दी ये वजह

rahul gandhi defamation case Gujrat highcourt मानहानि मामला
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें