/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/cQm52i5D4-xm1M6f1online-video-cutter.com-ezgif.com-video-to-webp-converter.webp)
DSP Deepti Sharma
हाइलाइट्स
- दीप्ति शर्मा को योगी सरकार ने दिया बड़ा इनाम
- विश्व कप की 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' दीप्ति शर्मा
- महिला वनडे विश्व कप में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रचा
DSP Deepti Sharma: Indian Women’s Cricket Team की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को उनके ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सम्मानित किया है। रविवार 2 नवंबर को जब भारत ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रचा, उस जीत में दीप्ति का प्रदर्शन निर्णायक रहा।
विश्व कप में शानदार प्रदर्शन
दीप्ति शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया। उन्होंने कुल 215 रन बनाए और 22 विकेट चटकाए। फाइनल मुकाबले में उन्होंने 58 रनों की अहम पारी खेलने के साथ-साथ 5 बड़े विकेट लेकर मैच को भारत के पक्ष में कर दिया। 42वें ओवर में दीप्ति ने साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) को 101 रनों पर कैच आउट कराया, जिससे भारतीय प्रशंसकों की उम्मीदें आसमान छू गईं। इसी ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने क्लो ट्रायॉन (Chloe Tryon) को आउट कर भारत की जीत तय कर दी।
UP Police pride shines on the world stage-
With a stellar all-round performance of 215 runs and 22 wickets in the international cricket tournament, she not only became the Player of the Tournament but also brought immense pride to the nation, Uttar Pradesh, and UPPolice on the… pic.twitter.com/Lue2Oi7Puw
— DGP UP (@dgpup) November 3, 2025
योगी सरकार ने बढ़ाया सम्मान
यूपी पुलिस (UP Police) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा “विश्व पटल पर चमका यूपी पुलिस का गौरव। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में 215 रन और 22 विकेट के शानदार प्रदर्शन के लिए दीप्ति शर्मा को बधाई।” इस सम्मान के साथ दीप्ति अब न केवल भारतीय क्रिकेट की गर्व हैं, बल्कि यूपी पुलिस की प्रेरणास्रोत भी बन गई हैं। मेरठ (Meerut) की रहने वाली दीप्ति शर्मा ने अपने संघर्ष और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। छोटे शहर से निकलकर विश्व मंच पर चमकने वाली दीप्ति आज करोड़ों बेटियों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं।
UP Kinnar Akhada Controversy: ममता कुलकर्णी वाले किन्नर अखाड़े में दो फाड़, महामंडलेश्वर टीना मां ने दिया इस्तीफा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Lw8b1bqdWCLhrUisonline-video-cutter.com-ezgif.com-optiwebp.webp)
UP Kinnar Akhada Controversy: महाकुंभ में सबसे चर्चित हुए किन्नर अखाड़े में दो फाड़ होने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर और उप्र किन्नर कल्याण बोर्ड की मेंबर कौशल्या नंद गिरि उर्फ टीना मां ने इस्तीफा दे दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें