/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Shoaib-Deepika-Baby-02.jpg)
Deepika-Shoaib Baby: ‘ससुराल सिमर का’ फेम अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ और अभिनेता शोएब इब्राहिम अब पेरेंट्स बन गए हैं। दीपिका ने 21 जून को एक बेबी बॉय को जन्म दिया है।
इस बात की जानकारी खुद शोएब और दीपिका ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर दी। अभिनेता शोएब ने अपने स्टोरी पर लिखा, 'अलहमदुलिल्लाह, आज सुबह 21 जून को हमारे घर बेटे का जन्म हुआ है।’
बेबी की यह प्री-मैच्योर डिलिवरी
बेबी की यह प्री-मैच्योर डिलिवरी बताई जा रही है। हालांकि, शोएब ने कहा, ‘कोई घबराने वाली बात नहीं है। आप सभी की प्रार्थनाओं की जरूरत है।’
इससे पहले 20 जून, यानी कल शोएब ने अपना जन्मदिन सेलब्रैट किया था। जन्मदिन से एक दिन बाद अभिनेता शोएब के घर किलकारी गूंजी है। इसके साथ ही शादी के पूरे 5 साल बाद इस प्यारे कपल के घर नन्हा मेहमान आया है।
जन्मदिन केक पर शेयर किया ईमोशनल नोट
बीते 20 जून को एक्टर शोएब ने अपना 38वां जन्मदिन मनाया है। इस खुशी के मौके पर दीपिका ने अपने पति के लिए बहुत ही ईमोशनल पोस्ट शेयर किया।
उन्होंने लिखा, ‘हर दुआ में आपका नाम है… इन अल्फ़ाज़ों से बढ़कर मेरे लिए कुछ नहीं है, जिसके जरिए मैं आपको बता सकूं कि तुम मेरे लिए कितने अहम हो। समय के साथ आपकी मोहब्बत ने मेरी जिंदगी को सिर्फ और ज्यादा खूबसूरत बनाया है। और अब यह सफर साथ और ज्यादा खूबसूरत होने वाला है।’
बिग बॉस सीजन 12 की विजेता भी रहीं
दीपिका ने 2010 में ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ अपना टेलीविजन पारी की शुरुआत किया था, जिसमें उन्होंने लक्ष्मी का रोल निभाया था। इसके बाद उन्होंने ‘ससुराल सिमर का’ और ‘अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो’ में कार्य किया। TV सीरियल ससुराल सिमर का दीपिका के करियर का सबसे लोकप्रिय शो रहा, जो 2011 से लेकर 2018 तक लगातार चला। इससे इतर दीपिका ‘झलक दिखला जा 8’, ‘नच बलिए 8’ और ‘एंटरटेनमेंट की रात’ जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं। । दीपिका बिग बॉस 12 की विजेता भी रह चुकी हैं।
ये भी पढ़ें...
Longest Day of the Year: साल का सबसे लंबा दिन होता है 21 जून, जब आपकी परछाई भी छोड़ देती है साथ
World Music Day: विश्व संगीत दिवस पर जानिए इससे जुड़ी रोचक जानकारी
कभी पिता ने किया गोद लेने से इनकार, आज है बॉलीवुड का सबसे बड़ा स्टार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें