Advertisment

Deepika Padukone: भूटान में फैंस के साथ सेल्फी लेती दिखी दीपिका पादुकोण, देखें तस्वीरें

Deepika Padukone: भूटान में फैंस के साथ सेल्फी लेती दिखी दीपिका पादुकोण, देखें तस्वीरें Deepika Padukone: Deepika Padukone was seen taking selfie with fans in Bhutan, see photos

author-image
Bansal News
Deepika Padukone: भूटान में फैंस के साथ सेल्फी लेती दिखी दीपिका पादुकोण, देखें तस्वीरें

Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। यही वजह है कि वहां जहां जाती है उनके फैंस मिल ही जाते है। हाल ही अपने व्यस्त फिल्मी कार्यक्रम से ब्रेक लेकर दीपिका भूटान में आनंद ले रही है। हालांकि यह कहा नहीं जा सकता है कि वह छुट्टियां बिताने भूटान गई है या ये कोई उनके वर्क ट्रिप का हिस्सा है। इसी बीच फैंस के साथ दीपिका पादुकोण की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

Advertisment

वायरल एक तस्वीर में दीपिका अपने फैंस के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही है। वह काले रंग के कपड़े पहने नजर आ रही हैं और उन्होंने अपने बालों को बांध रखा है। उनके लूक को देखकर लगता है कि वह अपने फैंस को सेल्फी को लिए वह मजबूर कर रही है।

इसके अलावा भूटान में कैफे के कर्मचारियों के साथ भी दीपिका ने फोटो खिचवाई है। इस दौरान अभिनेत्री ने चमकदार धूप वाले दिन एक सफेद टर्टलनेक टी-शर्ट पहन रखा था।

Advertisment

जैसे ही भूटान से बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की तस्वीरें वायरल हुई, फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हो गए कि दीपिका भूटान देश में क्या कर रही हैं। उनकी तस्वीर पर एक कमेंट में लिखा था, "भूटान में क्या पक रहा है!" एक फैन ने सोचा कि कहीं वह किसी नए प्रोजेक्ट की शूटिंग तो नहीं कर रही है। एक अन्य ने टर्टलनेक टी-शर्ट के लिए उसके प्यार पर ध्यान दिया, "उसका टर्टलनेक के लिए प्यार ♥️।" उनमें से एक ने यह भी पूछा, "नहीं रणवीर?"

एक्ट्रेस की आने वाली फिल्म

बता दें कि आखिरी बार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र के भव्य उद्घाटन में एक साथ देखा गया था। इससे पहले 95वें अकादमी पुरस्कारों में दीपिका ने अपनी मौजूदगी से दर्शकों को दिल जीत लिया था। वहीं एक्ट्रेस की आने वाली फिल्मों की बात करें तो पठान की सफलता की बाद वह ऋतिक रोशन के साथ सिद्धार्थ आनंद की फाइटर और प्रभास के साथ प्रोजेक्ट के में दिखाई देंगी।

Advertisment
Entertainment News Deepika Padukone bollywood actress Bhutan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें