Advertisment

दीपिका पादुकोण थीं डिप्रेशन का शिकार, रणवीर ने की मदद, कपल ने शेयर की पूरी बात

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में एक साथ नजर आये। शादी के 5 साल बाद रणवीर और दीपिका की...

author-image
Bansal News
दीपिका पादुकोण थीं डिप्रेशन का शिकार, रणवीर ने की मदद, कपल ने शेयर की पूरी बात

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में एक साथ नजर आये। शादी के 5 साल बाद रणवीर और दीपिका की जोड़ी किसी शो में एक साथ नजर आई।

Advertisment

2014 की है बात

इस शो में दीपिका ने अपनी शादी की वीडियो भी शेयर किया जिसे दिख फैंस के साथ-साथ करण जौहर भी ईमोशनल हो गए। जब शो में तीनों के बीच बात-चीत चल रही थी तब बॉलीवुड की इस शानदार जोड़ी ने दीपिका के डिप्रेशन के बारे में खुलासा किया।

https://twitter.com/elitestanning/status/1716055249381716215

रणवीर ने कहा, “जब इसकी शुरुआत सबसे पहले 2014 में हुई, तब मैं शूटिंग कर रहा था। दीपिका ने मुझे कॉल किया और कहा ‘मेरी आँखों के सामने अंधेरा सा छा गया था और मैं गिर गई।

क्या तुम घर आ सकते हो?’ मैंने फोन रखा और में और बाइक लेकर मैं सीधे इनके घर पहुंचा। जब मैं इन्हें देखा, मुझे सब ठीक नहीं लगा, ये सामने बैठी हुई थी लेकिन ठीक नहीं थी।

Advertisment

दीपिका ने रणवीर की तारीफ की

इसके कुछ दिनों बाद जब हम ब्रेक्फस्ट कर रहे थे, तक दीपिका बस रोए जा रही थी। उनकी आँखों से बस आँसू टपक रहे थे। मैं उनके पास गया और पूछा, ‘क्या हुआ बेबी, मैं क्या कर सकता हूँ आपके लिए।’ यह मुझे अच्छी तरह इसलिए याद है क्योंकि यह वह समय था जब मुझे पूरी तरह से असहाय महसूस हुआ।”

इसके बाद रणवीर ने दीपिका के माता-पिता और बहन को बैंगलोर से बुलाया। दीपिका ने इस बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि कैसे रणवीर ने उनकी इस बुरे समय में मदद की। दीपिका ने कहा, “इन्होंने उस समय मेरे लिए एक सैफ स्पेस बना दिया था जहां मैं खुल सकती थी।

यहाँ से देखें शादी का वीडियो -A post shared by Vishal Punjabi (@theweddingfilmer)

Advertisment

इन्होंने कभी भी ऐसा नहीं कहा कि, ठीक है, भूल जाओ या इस प्रकार का कुछ। उस समय वह इसे उतना नहीं समझते थे, आज वह इसे बहुत बेहतर ढंग से समझते हैं। पर ये पूरे समय वहाँ थे। ये बहुत धैर्य के साथ रहे। इन्होंने मुझे उस इंसान के बारे में बहुत कुछ बताया जो ये हैं।

ये भी पढ़ें: 

Aaj ka Rashifal: इस राशि एक लोगों का प्रेम-संबंध और पारिवारिक रिश्तों का सुखद समय शुरू हो चुका है, जानें अपना राशिफल

Advertisment

Richard Roundtree Passes Away: नहीं रहें लेजेंड्री एक्टर रिचर्ड राउंडट्री, कहें जाते थे अमेरिका के पहले ब्लैक एक्शन हीरो

Migraine Prevention Tips: सर्दियों में बढ़ जाता है माइग्रेन का दर्द, इन उपायों से पाएं जल्द आराम

Israel Hamas War: आईडीएफ चीफ ने कहा- ‘हम गाजा पर जमीनी आक्रमण के लिए तैयार, बाइडेन बोले- इजरायल खुद कर सकता है निर्णय

MP Weather Update: बदलता मौसम, पांच जिलों में पारा 14 डिग्री से नीचे, हिल स्टेशन पचमढ़ी रहा सबसे ठंडा

deepika padukon, karan johar, coffee with karan, ranveer singh, bollywood couple, bollywood 

bollywood karan johar Ranveer Singh Bollywood couple deepika padukon coffee with karan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें