/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Deepika-Ranveer.jpg)
Deepika-Ranveer News: बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) अपने शो कॉफी विद करण (Kofee With Karan) में कई सेलेब्स को बुला चुके है इनमें ही बॉलीवुड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पहले एपिसोड में बतौर गेस्ट आए थे। इनमें दीपिका के एक खुलासे से रणवीर सिंह के चेहरे के भाव बदल गए वे काफी गुस्से में नजर आए इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दीपिका ने किया ये खुलासा
आपको बताते चलें, करण जौहर के शो कॉफी विद करण के आठवें सीजन में दीपिका पादुकोण ने पर्सनल लाइफ को खुलासा किया है। शादी से पहले रणवीर के साथ 4 और लोगों को डेट कर रही थीं. क्योंकि शादी के प्रपोज से पहले दोनों ने एक ओपन रिलेशनशिप में रहने का फैसला किया था। रणवीर ने प्रपोज नहीं किया था उस दौरान दोनों एक-दूसरे से कमिटेड नहीं थे, इसलिए मैं दूसरे लोगों से भी मिलती थी।
https://twitter.com/i/status/1717753181151617129
लेकिन, मैं जितने भी लोगों से भी मिली, कोई भी मुझे खास नहीं लगा मैं दूसरों से मिलती थी, मगर मेरे दिमाग में हमेशा यह रहता था कि मैं रणवीर के साथ हूं, मुझे उसके पास वापस जाना था और मैं उनके पास वापस जाने वाली थी।'
नाम पूछने पर कह दी ये बात
इस बात पर जहां पर रणवीर सिंह का रिएक्शन गुस्से वाला नजर आया तो वहीं पर जब करण जौहर ने दीपिका पादुकोण से उन लोगों ने नाम पूछे जिन्हें वह रणवीर सिंह के साथ डेट कर रही थीं, इस सवाल के जवाब पर एक्ट्रेस ने कहा कि अब उन्हें वह लोग याद नहीं. दीपिका पादुकोण की यह बात सुनने के बाद रणवीर सिंह थोड़े गुस्से में नजर आए और बोले- 'अभी तो तुम कह रही थी कि मेरे साथ रहते हुए भी तुम दूसरे लोगों को देख रही थी और अब तुम्हें वह याद नहीं हैं, लेकिन, मुझे अच्छे से याद है'. सोशल मीडिया पर रणवीर का ये रिएक्शन भी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें
UGC NET December 2023: क्या है यूजीसी नेट के आवेदन की अंतिम तारीख अब, जल्द करें अप्लाई
Karwa Chauth 2023: एक नवंबर को है करवा चौथ, ये रहीं करवा चौथ व्रत की कथाएं
Chhattisgarh Election 2023: आज छत्तीसगढ़ आएंगे राहुल गांधी, 4 चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित
deepika padukone, ranveer singh, deepika padukone and ranveer singh marriage, deepika padukone dating, karan johar, coffee with karan 8, coffee with karan, deepika padukone breakup, deepika padukone dating news
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें