दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है, इसमें साउथ सुपरस्टार प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म कल्कि 2898 एडी का सीक्वल भी शामिल है.... इस फिल्म के पहले पार्ट में अपने दमदार परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीतने वाली दीपिका पादुकोण दूसरे पार्ट से बाहर हो गईं हैं.. फिल्म के मेकर्स 'वैजयंती मूवीज' ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि पहली फिल्म की लंबी यात्रा के बावजूद... वह एक्ट्रेस के साथ पार्टनरशिप नहीं बना पाए... कल्कि जैसी फिल्म को पूरी कमिटमेंट की जरूरत है... उन्होनें गहराई से सोचने के बाद दीपिका को अलग करने का फैसला लिया है... इससे पहले दीपिका पादुकोण ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' से अपना नाम वापस ले लिया था... दीपिका की ओर से आठ घंटे की शिफ्ट, भारी फीस, मुनाफे में हिस्सेदारी और तेलुगु में डायलॉग न बोलने जैसी कुछ मांगें रखी गई थीं... अब इस फिल्म के सीक्वल में तृप्ति डिमरी की एंट्री की चर्चाएं जोर पकड़ रही है.. आपको बता दें कि इस मल्टीस्टारर फिल्म के सीक्वल में एक बार फिर प्रभास और अमिताभ बच्चन की जोड़ी नजर आने वाली है... इस फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन कर रहे हैं...
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us