/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Rashmi.jpg)
Rashmika Mandanna's deepfake video: रश्मिका मंदाना इन दिनों एक डीपफेक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डीपफेक के जरीए, उनके चेहरे को ब्रिटिश भारतीय ज़ारा पटेल के ओरिजनल वीडियो में बदल दिया गया, जो वायरल हो गया। रश्मिका ने इस अनुभव को 'बेहद डरावना' बताया और कार्रवाई की मांग की।
इस मामले में अब फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सेलिब्रिटी भी सामने आकर रश्मिका का सपोर्ट कर रहे हैं और फेक वीडियोज को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन के बाद, अब चर्चित एक्टर्स नागा चैतन्य और मृणाल ठाकुल ने भी रश्मिका के डीपफेक वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है।
https://twitter.com/iamRashmika/status/1721458881975693600
नागा चैतन्य ने जताई चिंता
रश्मिका द्वारा एक बयान जारी करने के बाद, नागा चैतन्य ने ट्विटर पर लिखा, "यह देखना वास्तव में निराशाजनक है कि टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग कैसे किया जा रहा है और यह भविष्य में क्या प्रभाव डाल सकता है, इसके बारे में सोचना और भी डरावना है। इस पर जरूर कार्रवाई की जानी चाहिए और ऐसा कानून बनना चाहिए जो उन लोगों की सुरक्षा दे सके जो इसका शिकार हुए हैं और होंगे।"
भड़कीं मृणाल ठाकुर
वहीं, मृणाल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, "ऐसे काम करने वालों को शर्म आनी चाहिए। इससे पता चलता है कि ऐसे लोगों में कोई विवेक नहीं बचा है। इस मुद्दे पर बोलने के लिए रश्मिका मंदाना को धन्यवाद। अब तक हममें से बहुतों ने चुप रहना बेहतर समझा था। हर दिन इंटरनेट पर एक्ट्रेसस के एडिट किए हुए वीडियो घूम रहे हैं। जिनमें उनके शारीरिक अंगों को जूम किया जाता है। हम एक समुदाय के रूप में, एक समाज के रूप में कहां जा रहे हैं? हम अभिनेत्री हो सकते हैं, लेकिन हम में से हर कोई इंसान है। हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? अब चुप रहने का समय नहीं है।"
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें