Advertisment

Deepak Singh Success Story: मेहनत से पलट दी किस्मत, किसान से बने डिप्टी कलेक्टर, जाने दीपक सिंह की सक्सेस स्टोरी

UPPSC PCS Result 2025 Success Story: हाल ही में 13 मार्च को निकले UPP परीक्षा परिणाम के बाद तमाम तरह के आरक्षियों के सफलता के किस्से आप सुन रहे होंगे लेकिन गोरखपुर में आरक्षी से डिप्टी कलेक्टर तक का सफर तय करने वाले यूपी पीसीएस अधिकारी की सक्सेस स्टोरी जरा हटके है

author-image
Bansal news
Deepak Singh Success Story: मेहनत से पलट दी किस्मत, किसान से बने डिप्टी कलेक्टर, जाने दीपक सिंह की सक्सेस स्टोरी

रिपोर्ट, अंकित श्रीवास्तव, गोरखपुर

हाइलाइट्स
  • मेहनत से पलट दी किस्मत, आरक्षी से बने डिप्टी कलेक्टर
  • गोरखपुर में बतौर ट्रेनी तैनात डिप्टी कलेक्टर(SDM) दीपक सिंह
  • ड्यूटी में जॉइनिंग के दौरान ही उन्हें अपनी क्षमता का पता चला
Advertisment

UPPSC PCS Result 2025 Success Story: हाल ही में 13 मार्च को निकले UPP परीक्षा परिणाम के बाद तमाम तरह के आरक्षियों के सफलता के किस्से आप सुन रहे होंगे लेकिन गोरखपुर में आरक्षी से डिप्टी कलेक्टर तक का सफर तय करने वाले यूपी पीसीएस अधिकारी की सक्सेस स्टोरी जरा हटके है

ट्रेनी तैनात डिप्टी कलेक्टर(SDM) दीपक सिंह

दरअसल, गोरखपुर में बतौर ट्रेनी तैनात डिप्टी कलेक्टर(SDM) दीपक सिंह की सक्सेस स्टोरी भी बहुत शानदार है, जिसे हर कोई जानना और सुनना पसंद करेगा एक समय में वह भी आरक्षी का परीक्षा पास करके यूपी पुलिस में सेवारत थे लेकिन उनकी भूख थोड़ी बड़ी थी।

ड्यूटी में जॉइनिंग के दौरान ही उन्हें अपनी क्षमता का पता चला

लिहाजा ड्यूटी में जॉइनिंग के दौरान ही उन्हें अपनी क्षमता का पता चला कि वह किसी बड़े परीक्षा को क्रैक करने का माद्दा रखते हैं इसके बाद ड्यूटी और साथ ही साथ पढ़ाई का तालमेल आपस में बिठाकर बाराबंकी के रहने वाले दीपक सिंह ने यूपीपीसीएस की परीक्षा क्रैक किया, इसके बाद उन्हें गोरखपुर में पहली तैनाती बतौर ट्रेनी डिप्टी कलेक्टर किया गया दीपक सिंह से बात करने पर पता चला कि उनकी सक्सेस स्टोरी को हर किसी को सुनना चाहिए

Advertisment
UPP परीक्षा परिणाम में गोरखपुर से एक टॉपर

गौरतलब है की UPP परीक्षा परिणाम में गोरखपुर से एक टॉपर भी आए हैं वहीं गोरखपुर के एक ही परिवार के तीन सगे भाई ने भी आरक्षी की परीक्षा पास कर सुर्खियों में आए  उन सगे भाइयों का भी सपना है कि वो आगे चलकर दरोगा की परीक्षा पास करें, ऐसे में दीपक सिंह ने कैसे अपने बड़े सपने को मुकाम पर ले जाया जाए इसके बारे में खुलकर बात किया

कई बड़े पुलिस वाले उनको सलामी करते हैं

वहीं दीपक सिंह ने बताया की ड्यूटी के दौरान जिनको वह सलाम करते थे अब डिप्टी कलेक्टर बनने के बाद कई बड़े पुलिस वाले उनको सलामी करते हैं जिसको बतौर मोटिवेशन लिया जाना चाहिए और मेरे अभी UPSC के कुल तीन एटेम्पट बचे है, बाकी ऊपरवाला जाने साथ ही व्यक्ति को निरंतर मेहनत और प्रयास करते रहना चाहिए।   दीपक सिंह जल्द ही शादी के भी बंधन में बँधने जा रहे हैं बीते फरवरी महीने में उनकी सगाई हुई है और साल के अंत में शादी के भी बंधन में बढ़ेंगे।

Leopard Attack In Maharajganj: तेंदुए के हमले से दहला महाराजगंज, अब तक चार घायल, गांव में सन्नाटा, मुस्तैद हुआ प्रशासन

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, मामला निचलौल इलाके कनमिसवा गांव का है। शुक्रवार को तेदुएं ने हमला कर किशोर समेत चार लोगों को घायल कर दिया है। दूसरी बार हुए इस तेंदुए के हमले से पूरा इलाका सन्न हो गया। सभी घायलों को लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया है। जहां पर एक की तेदुएं के हमले में घायलों का इलाज चल रहा है। पढ़ने के लिए क्लिक करें

success story pcs result pcs success story up pcs success story up pcs result final deepak singh become sdm constable become sdm up constable crack up pcs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें