Advertisment

Chhindwara में Congress को झटका: Kamal Nath के राइट हैंड Deepak Saxena ने Joins की BJP

Deepak Saxena joins BJP: Chhindwara में Congress को झटका: Kamal Nath के राइट हैंड Deepak Saxena ने Joins की BJP

author-image
BP Shrivastava
Chhindwara में Congress को झटका: Kamal Nath के राइट हैंड Deepak Saxena ने Joins की BJP

   हाइलाइट्स

  • सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी जॉइन की बीजेपी
  • कांग्रेस से पहले ही इस्‍तीफा दे चुके हैं दीपक
  • नाथ के सबसे करीबी दीपक ने छोड़ा हाथ
Advertisment

Deepak Saxena joins BJP: पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के राइट हैंड कहे जाने वाले पूर्व मंत्री दीपक सक्‍सेना ने आखिरकार शुक्रवार की रात, 5 अप्रैल को बीजेपी की सदस्‍यता ग्रहण कर ली है।

दीपक सक्‍सेना के बीजेपी में शामिल होने के बाद छिंदवाड़ा कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।

वहीं कमलनाथ को भी व्‍यक्तिगत रूप से और राजनीतिक रूप से क्षति हुई है। इस मौके पर सीएम डॉ. मोहन यादव, दीपक सक्सेना के बेटे अजय सक्सेना सहित कई वरिष्ठ पार्टी नेता मौजूद थे।

Advertisment

   इस तरह हुए दीपक बीजेपी के हुए

दीपक सक्‍सेना (Deepak Saxena joins BJP) अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश के बीजेपी कार्यालय पहुंचे। जहां बीजेपी के वरिष्‍ठ नेताओं ने दीपक सक्‍सेना को पार्टी का दुपट्टा डालकर सदस्‍यता दिलाई।

ये खबर भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: CM Mohan Yadav ने कहा ‘छिंदवाड़ा से Congress को नौ दो ग्यारह करना है’

   पहले ही कांग्रेस दे चुके हैं इस्‍तीफा

पूर्व विधायक और मंत्री रहे दीपक सक्‍सेना (Deepak Saxena joins BJP) ने कांग्रेस से पहले ही इस्‍तीफा दे दिया है। इसके बाद छिंदवाड़ा में हड़कंप मच गया।

Advertisment

वहीं दीपक सक्‍सेना (Deepak Saxena joins BJP) के बेटे ने पहले ही बीजेपी की सदस्‍यता ग्रहण कर ली है।

जबकि दीपक ने पहले किसी भी पार्टी में जाने को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन आज उन्‍होंने बीजेपी की सदस्‍यता ग्रहण कर ली है।

ये खबर भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में हुई सियासी मुलाकात, फिर भी नहीं हुई तस्वीर साफ; जानिए अब किसके साथ है दीपक सक्सेना का हाथ ?

Advertisment

   सैकड़ों कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल

दीपक सक्‍सेना (Deepak Saxena joins BJP) के साथ छिंदवाड़ा से ही बड़ी संख्‍या में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे। जहां सभी ने बीजेपी की सदस्‍यता ग्रहण की है। इस दौरान बीजेपी के वरिष्‍ठ नेताओं ने सभी नए कार्यकर्ताओं का स्‍वागत किया।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें