हाइलाइट्स
-
छिंदवाड़ा में कमलनाथ का शक्ति प्रर्दशन!
-
कमलनाथ के घर जुटी हजारों लोगों की भीड़
-
सक्सेना ने बदला पाला, नाथ ने दिखाई ताकत!
Lok Sabha Chunav 2024: कमलनाथ के करीबी और अब बीजेपी नेता दीपक सक्सेना ने ना सिर्फ कांग्रेस छोड़ी बल्कि कमलनाथ को अपनी ताकत का अहसास भी करा दिया। छिंदवाड़ा में अबतक कमलनाथ को जितने भी झटके लगे, उनमें से ये झटका सबसे बड़ा है। इसकी वजह है दोनों का 40 साल का साथ।
दीपक सक्सेना के बीजेपी में जाने के बाद की अगली रणनीति क्या होगी ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) से पहले इस बड़े झटके के बाद कमलनाथ के घर पर जो भीड़ जुटी उसने कई सारे समीकरण बयां कर दिए।
Lok Sabha Chunav 2024: दीपक सक्सेना की हुई BJP में एंट्री तो कमलनाथ ने भी दिखा दी अपनी ताकत!#MPNews #DeepakSaxena #kamalnath #Congress #MPCongress #LokSabhaElection #LokSabhaElections2024 #LokSabhaChunav @OfficeOfKNath @INCMP @jitupatwari
पूरी खबर पढ़ें :… pic.twitter.com/zTechy9ELf
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 6, 2024
हजारों की संख्या में कमलनाथ के घर पहुंचे समर्थक
आपको बता दें कि इधर दीपक सक्सेना बीजेपी में शामिल होने भोपाल के लिए निकले तो, उधर कमलनाथ के घर पर हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी।
सियासी गलियारों की मानें तो कमलनाथ के घर पर ये भीड़ इसलिए भी जुटी ताकि जनता के बीच ये मैसेज जाए कि कमलनाथ अब भी उतने ही ताकतवर हैं।
उधर दूसरी तरफ छिंदवाड़ा सीट को लेकर अपनी हर रणनीति को अमलीजामा पहना चुकी बीजेपी का अगला कदम क्या होगा और क्या कमलनाथ अपना गढ़ बचा पाएंगे ये तो वक्त ही बताएगा।
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav 2024: कमलनाथ के बाद अब दिग्विजय को BJP का झटका, इस समर्थक ने छोड़ा कांग्रेस का साथ
समर्थकों ने कहा- कोई फर्क नहीं पड़ना, हम आपके साथ हैं
हजारों की संख्या में कमलनाथ के घर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने आश्वासन देते हुए कहा कि दीपक सक्सेना के बीजेपी जॉइन करने से कुछ नहीं होना, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, हम सभी लोग आपके साथ हैं। बड़े-बड़े नेता छोड़कर जाएंगे, गद्दारी करेंगे। लेकिन हम हमेशा आपके साथ हैं।