हाइलाइट्स
-
अपने बयान पर खरे नहीं उतरे दीपक सक्सेना
-
नकुलनाथ की नामांकन रैली में नहीं हुए शामिल
-
12 घंटे पहले दिए बयान से पलटे दीपक सक्सेना
छिंदवाड़ा से अमित द्विवेदी की रिपोर्ट |Loksabha Chunav 2024: पूर्व मंत्री और कमलनाथ के राइट हैंड माने जाने वाले दीपक सक्सेना ने सोमवार रात को बयान दिया, जिसमें उन्होंने साफ कहा कि- मैं छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ का प्रस्तावक भी बनूंगा और उनकी नामांकन रैली में शामिल भी रहूंगा। लेकिन आज नकुलनाथ की (Loksabha Chunav 2024) नामांकन रैली में दीपक दूर-दूर तक नजर नहीं आए।
नकुलनाथ की नामांकन रैली में दूर-दूर तक नजर नहीं आए दीपक
आपको बता दें कि दीपक सक्सेना आज नकुलनाथ की (Loksabha Chunav 2024) नामांकन रैली में दूर-दूर तक नजर नहीं आए, तो क्या 12 घंटे पहले दिए अपने बयान से पलटने वाले दीपक सक्सेना के कदम एक बार फिर बीजेपी की तरफ बढ़ने लगे हैं या कमलनाथ से मुलाकात का उनपर असर सिर्फ कुछ घंटों का ही था।
कांग्रेस या बीजेपी किसे रोशन करेंगे Deepak Saxena, 12 घंटे में ऐसे बदले सियासी समीकरण!https://t.co/gXVuHdPZmC#BJP #loksabhaelections #Congress #bansalnews pic.twitter.com/D1WWNkzEx4
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 26, 2024
या फिर बीजेपी की तरफ से उनके पास कोई नया ऑफर आ गया है। सवाल बहुत हैं, लेकिन इसके जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है।
कमलनाथ ने की थी चर्चा
बीते दिनों पूर्व विधायक दीपक सक्सेना ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद एमपी की सियासत और छिंदवाड़ा में हड़कंप मच गया था।
रूठे दीपक सक्सेना को पूर्व सीएम कमलनाथ ने चर्चा के लिए कमलकुंज बुलाया था। जहां उन्होंने दीपक सक्सेना से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने ये भी कहा था कि लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav 2024) में नकुलनाथ के लिए छिंदवाड़ा में काम करेंगे।
संबंधित खबर:कमलनाथ से चर्चा के बाद माने Deepak Saxena Congress में ही रहेंगे, नकुलनाथ के लिए करेंगे ये बड़ा काम !
BJP में शामिल हो चुके हैं दीपक के बेटे
पूर्व विधायक दीपक सक्सेना के बेटे ने पिछले दिनों बीजेपी की सदस्यता ले ली है। इसके बाद माना जा रहा था कि रूठे दीपक सक्सेना भी कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल हो जाएंगे।
दीपक सक्सेना के इस्तीफे को छिंदवाड़ा में कांग्रेस और कमलनाथ के लिए बड़ा झटका माना जा रहा था, लेकिन इससे पहले कमलनाथ ने अपने राइट हैंड को चर्चा के लिए बुलाया था।
बीजेपी का फोकस छिंदवाड़ा
इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी का एमपी में मिशन 29 का लक्ष्य है। इसको पाने के लिए बीजेपी लगातार कांग्रेस को कमजोर करने के लिए उनके नेताओं को तोड़कर बीजेपी की सदस्यता दिला रही है।
बीजेपी के इसी सदस्यता अभियान से कांग्रेस के कई कार्यकर्ता पार्टी छोड़ चुके हैं। अकेले छिंदवाड़ा जिले से ही कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली है। बीजेपी का फोकस भी छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर है।