हाइलाइट्स
-
कांग्रेस को एक बार फिर लग सकता है बड़ा झटका
-
तीन बार विधायक रहे दीपक जोशी फिर करेंगे BJP जॉइन
-
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में हुए थे शामिल
Deepak Joshi Joins Bjp: कांग्रेस विधायक शिवदयाल बागरी और अरुणोदय चौबे ने की BJP जॉइन करली है। पूर्व CM कैलाश जोशी के बेटे और BJP से तीन बार विधायक रहे दीपक जोशी भी एक बार फिर BJP जॉइन कर सकते हैं। बता दें कि शिवदयाल बागरी पन्ना के गुनौर से कांग्रेस विधायक रहे हैं और अरुणोदय चौबे सागर जिले की खुरई सीट से विधायक रहे हैं।
इसके साथ ही अलीराजपुर जिले में 6 बार सरपंच और 3 बार जनपद सदस्य रहे भील नेता कमरू भाई ने भी BJP जॉइन कर ली है। उन्होंने सीएम डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, न्यू जॉइनिंग टोली के संयोजक नरोत्तम मिश्रा, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, नागर सिंह चौहान, सागर की लोकसभा प्रत्याशी लता वानखेड़े के सामने सदस्यता ली।
Lok Sabha Election से पहले फिर कांग्रेस को झटका, BJP में शामिल हो सकते है दीपक जोशी
.@deepakjoshi_min @INCIndia@BJP4India@BJP4MP
.#MPPolitics2024 #MPPolitics #DeepakJoshi #KailashChandraJoshi #LokSabhaElection2024 #Elections2024 #mpelection #mpnews #MadhyaPradesh… pic.twitter.com/bwKzLbQUFO— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 11, 2024
दीपक जोशी ने दिए संकेत
दीपक जोशी ने बंसल न्यूज से की खासबीत में इस बात के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मेरे क्षेत्र के कार्यकर्ता यही (Deepak Joshi Joins Bjp) चाहते हैं। आपको बता दें विधानसभा चुनाव से पहले दीपक जोशी कांग्रेस में गए थे। ये भी संभावना है कि उनके साथ कांग्रेस के और दो पूर्व विधायक पार्टी छोड़ सकते है।
दो दिन पहले 5 बड़े नेताओं ने छोड़ी थी कांग्रेस
बता दें कि शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, इंदौर के पूर्व विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल, पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, अर्जुन पलिया और सतपाल पलिया ने BJP जॉइन कर ली।